विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2023

एक सेल्फी के चक्कर में मोबाइल लेकर बाघ के पीछे दौड़ पड़ा शख्स, फिर जो हुआ, सबके लिए सबक है

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जंगल में बाघ के पीछे दौड़ रहा है. यह वीडियो बहुत ही खतरनाक है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद पूरी तरह से भड़क रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने शेयर किया है.

एक सेल्फी के चक्कर में मोबाइल लेकर बाघ के पीछे दौड़ पड़ा शख्स, फिर जो हुआ, सबके लिए सबक है

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया के आने से लोगों के अंदर फोटो और वीडियो शेयर करने का शौक बढ़ चुका है. लोग ज़िंदगी के बेहतरीन पल को कैमरे में कैद कर इंटरनेट पर शेयर करते हैं, ताकि लोग लाइक और कमेंट करें. रील्स और शॉर्ट वीडियोज़ को देखने के बाद लोग पूरी तरह से कंट्रोल से बाहर हो चुके हैं. कई बार रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक सेल्फी/ वीडियो बनाने के चक्कर में एक सफारी के अंदर एक बाघ का पीछा करता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग उसे लताड़ रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जंगल में बाघ के पीछे दौड़ रहा है. यह वीडियो बहुत ही खतरनाक है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद पूरी तरह से भड़क रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- वन्यजीवों के साथ छेड़खानी करना बिल्कुल गलत है. जंगल का अलग नियम है. अगर कुछ अनहोनी हो जाती है तो सबके लिए बुरा होता है. ऐसे कुछ लोगों के कारण आम लोगों को परेशानी होती है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया 18 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही खतरनाक वीडियो है. इस तरह की हरकत से ही जानवर भी हिंसक होते हैं. अगर ये बाघ इस पर हमला कर देता तो कौन जिम्मेदार होता?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Man Taking Selfie, Tiger Viral Video, Trending Video, Ajab Gajab Video, News Viral Video, ज़रा हटके वायरल वीडियो, बाघ का वायरल वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, अजब गजब वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com