Social Media Viral Video: यूं तो सोशल मीडिया पर हमें कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नदी के तेज बहाव में फंसा हुआ है. ऐसे में एक कॉन्स्टेबल अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में कूद कर उसकी जान बचा लेता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आईपीएएस अधिकारी भी हैरान हो चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर शख्स को शाबासी दी है.
देखें वायरल वीडियो
हमारे बहादुर जवान !!
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) June 4, 2023
देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में जब एक व्यक्ति को नदी के तेज बहाव में बहता देखा गया, तो कांस्टेबल पीयूष चौहान ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और कठिनाइयों के बावजूद उसे सुरक्षित किनारे लाकर, प्राथमिक उपचार प्रदान करके उसे अस्पताल पहुंचाया। अब व्यक्ति पूरी तरह… pic.twitter.com/omhIq9qkEP
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स पानी में शांत बह रहा था. ऐसा लग रहा है कि जैसे वो पूरी तरह से थक चुका है. शख्स को देखने के बाद कॉन्स्टेबल पीयूष चौहान पानी में कूद जाते हैं और खींचकर शख्स को किनारे लेते आते हैं. कॉन्स्टेबल के कारण शख्स की जान बच जाती है.
आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार ने ट्वीट कर हौसला भी बढ़ाया है. उन्होंने लिखा है- हमारे बहादुर जवान !! देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में जब एक व्यक्ति को नदी के तेज बहाव में बहता देखा गया, तो कांस्टेबल पीयूष चौहान ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और कठिनाइयों के बावजूद उसे सुरक्षित किनारे लाकर, प्राथमिक उपचार प्रदान करके उसे अस्पताल पहुंचाया। अब व्यक्ति पूरी तरह स्वास्थ्य है। जवान को पुरस्कृत किया जाएगा। बहुत शाबाशी पीयूष!!
इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं इस वीडियो पर 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों के रिट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सराहनीय कार्य है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर.
इस वीडियो को भी देखें- सिंगिंग स्किल की तारीफ करने पर Parineeti Chopra ने पैपराजी को कहा Thank You
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं