विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2023

Video: जिम में लड़की के साथ जबर्दस्ती करने लगा शख्स, महिला ने ताबड़तोड़ मुक्के से कर दिया बेहाल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पुलिस के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो में जानकारी भी दी गई है. जानकारी के अनुसार, मिलिए 24 साल की नशाली से, जो अपने अपार्टमेंट में स्थित जिम में एक शख्स की पीटाई की है. इन्होंने बहुत ही बहादुरी से उसका प्रतिकार किया है. 

Video: जिम में लड़की के साथ जबर्दस्ती करने लगा शख्स, महिला ने ताबड़तोड़ मुक्के से कर दिया बेहाल

अमेरिका के फ्लोरिडा एक जिम में एक मॉडल के साथ एक शख्स जबर्दस्ती करने की कोशिश कर रहा था. महिला ने ताबड़तोड़ मुक्के से शख्स का कर दिया बुरा हाल. वीडियो देखने के बाद पुलिस समेत कई लोग तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, 24 साल की नशाली अलमा नाम की एक मॉडल 22 जनवरी को अमेरिका के हिल्सबोरो काउंटी क्षेत्र में जिम कर रही थी. तभी जैवियर थॉमस जॉन्स नाम का एक शख्स जिम में आ गया. जिम में आने के बाद वो नशाली के साथ गलत व्यवहार करने लगा. नशाली ने हिम्मत नहीं हारी और शख्स को जबर्दस्त तरीके से पीटाई कर दी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग तारीफ कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जिम के बाहर खड़ा रहता है. महिला को जब अहसास होता है कि जिम के बाहर कोई है तो गेट खोल देती है. महिला अपना जिम कर रही होती है तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा होता है. महिला भी हिम्मत नहीं हारती है और जमकर मुकाबला करती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पुलिस के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो में जानकारी भी दी गई है. जानकारी के अनुसार, मिलिए 24 साल की नशाली से, जो अपने अपार्टमेंट में स्थित जिम में एक शख्स की पीटाई की है. इन्होंने बहुत ही बहादुरी से उसका प्रतिकार किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम के अंदर आते ही उसने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगी. मैंने उससे कहा- भाई, तू कर क्या रहा है, चुपचाप यहां से जाओ. वो बार-बार मेरा मुझे छेड़ने की कोशिश कर रहा था. फिर मेरी उसके साथ लड़ाई है. मेरे पैरेंट्स ने हमेशा आगे बढ़ते रहना सिखाया है. कभी भी हार मानना नहीं सिखाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Terrifying Video Viral, Nashali Alma Fought Off A Man, Florida News, Viral And Trending, News And Views, Viral And Trending In Hindi, US News In Hindi, अमेरिका की खबर, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिंग स्टोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com