
Social Media Viral Video: रोहित शर्मा वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान हैं. फैेंस रोहित को बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. उनकी बैटिंग स्टाइल को देखने के बाद लोग उन्हें रोहिट मैन कहते हैं. खैर, इन सबके बावजूद रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा फैन रोहित शर्मा से मिलकर रो रहा है. रोहित उस बच्चे को पुचकार रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
देखें वायरल वीडियो
A kid started crying when he saw his idol Rohit Sharma in Assam. pic.twitter.com/cWFV7F6s3m
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोहित शर्मा अपने नन्हे फैन को मना रहे हैं. अपन स्टार को देखने के बाद ये छोटकु फैन रोने लगा. आस-पास के लोग बच्चे को मना रहे थे. तभी रोहित बच्चे के पास गए, उसके गाल छुए और कहा- मत रो. यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @CricCrazyJohns नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इसे खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार और प्यारा वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं