बॉक्सिंग और डांसिंग का कोई मुकाबला नहीं. एक में ताकत की जरूरत होती है और दूसरे में लचक की. अगर ये दोनों मिल जाएं तो क्या नजारा होगा. वो भी आम डांस के साथ नहीं बल्कि माइकल जैक्सन की सिग्नेचर स्टेप को करते हुए अगर आप किसी को बॉक्सिंग करता हुए देखें तो कैसा लगेगा. ट्विटर पर वायरल हो रहा है एक ऐसा ही वीडियो जिसमें एक शख्स बॉक्सिंग रिंग में है लेकिन हर पंच से बचने के लिए या फिर पंच जमाने के लिए वो माइकल जैक्सन का स्टाइल ही यूज कर रहा है. जिसे देखकर डांस के बादशाह माइकल जैक्सन के फैन्स भी दीवाने हो रहे हैं.
देखें वीडियो
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) June 13, 2023
रिंग में ‘मून वॉक'
No Context Humans नाम के ट्विटर हैंडल ने बॉक्सिंग और डांस के कॉम्बिनेशन वाला ये मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक शख्स माइकल जैक्सन की तरह ही ड्रेसअप है. मजेदार बात ये है कि वो पंचिंग बैग को पंच भी कर रहा है. खुद को अपने कोच के पंचेस से भी बचा रहा है. किकिंग भी कर रहा है और रिंग में प्रैक्टिस भी कर रहा है. लेकिन हर बार उसका स्टाइल माइकल जैक्सन की डांसिंग स्टाइल से प्रभावित ही नजर आती है. रिंग में बॉक्सिंग करते हुए वो मून वॉक भी करता है. पंचिंग बैग से बचने के लिए भी वो डांसिंग स्टेप्स ही करता है.
यूजर्स ने कहा ‘बीट इट'
माइकल जैक्सन के कुछ फैन्स को ये स्टाइल खासा पसंद आ रहा है. उन्होंने माइकल जैक्सन के सॉन्ग के आधार पर ही मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा जस्ट बीट इट. एक यूजर ने स्मूथ क्रिमिनल गाने याद करते हुए कमेंट किया स्मूथ विद इट. एक यूजर ने लिखा अमेजिंग एमजे. हालांकि कुछ एमजे फैन्स को ये वीडियो पसंद नहीं आया. उन्हें कमेंट किया कि आप कितनी भी कोशिश कर लें माइकल जैक्सन की बराबरी नहीं कर सकते. एक यूजर ने लिखा कि भाई खुद को माइकल जैक्सन समझ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं