सोशल मीडिया पर बागपत का प्रसिद्ध 'चाट युद्ध' आज के दिन ही लड़ा गया था. इस घटना ने सबको हैरान, परेशान कर दिया था. दुर्भाग्य देखिए, आज के ही दिन रूस और युक्रेन में तनाव की स्थिति भी बनी हुई है. सोशल मीडिया के लिहाज से देखा जाए तो आज का दिन सभी ट्रोलर्स के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है. आज दुनिया को यूपी के बागपत जिले में आइंस्टीन चाचा मिले थे. चाचा के बाल भूरे थे, उनकी झलक देखते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखने लगें. खैर, आज हम आपको 1 साल पुराना वाला वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी.
पेश है, आइंस्टीन चाचा की एक्शन वाली फाइट
Exactly onr year back, the First Battle of Panipuri was fought in Baghpat. It is no coincidence that Putin has chosen this day to declare war on Ukraine.
— ♚ Swami Says ♚ ???????? (@Swamii_says) February 24, 2022
Those who don't learn from history are destined to repeat it.
???? pic.twitter.com/yzabhxPwGR
इस लड़ाई को देखने के बाद आप भी समझ गए होंगे कि हम आज के दिन को ऐतिहासिक दिन क्यों कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर चाचा के बहुत ज़्यादा फैंस हैं. कच्चा बादाम वाले चाचा तो अभी वायरल हुए हैं, आइंस्टीन चाचा तो साल भर से वायरल ही चल रहे हैं. मुस्कुराते हुए चाचा की नई तस्वीर आई है. ज़रा देख लीजिए.
— RAHUL DEDHIA (@DEDHIAR) February 24, 2022
वाकई में ऐतिहासिक था
बागपत का प्रसिद्ध चाट युद्ध आज के दिन ही लड़ा गया था! बागपत चाट युद्ध की आज पहली बरसी पर योद्धाओं को नमन! pic.twitter.com/TTSinJKZVz
— Mohsin Durrani (@durranimohsin) February 23, 2022
इतिहास की जानकारी ले लीजिए
ये ऐतिहासिक मामला बागपत के बड़ौत शहर का है. यहां दो दुकान, अगल-बगल में मौजूद थी. एक दुकान का नाम दुर्गा फ्रूट जूस कार्नर है और दूसरे का नव दुर्गा चाट. हुआ ये कि ग्राहक को अपनी सेवा देने के चक्कर में दोनों के बीच झगड़ा हो गया. मामला इतना बड़ा हो गया कि आज हम इसकी बरसी मना रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं