
कहा जाता है कि शराब (Liquor) बहुत ही ख़राब होता है. शराब के कारण लोग होश में नहीं होते हैं. जिसके कारण वो कई ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जिन्हें जानने के बाद बहुत ज्यादा हंसी आती है. सोशल मीडिया पर आपने अक्सर ऐसे वीडियोज़ देखें होंगे, जो शराबियों के हरकतों से संबंधित है. अभी हाल ही में एक शराबी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अजगर को मछली समझ कर पकड़ने लगता है, फिर अजगर अपना रूप दिखाता है और शख्स का गला ही पकड़ लेता है.
देखें वीडियो
झारखंड के गढ़वा जिले में एक शख्स ने जहां शराब के नशे में मछली पकड़ने के दौरान अजगर को पकड़ लिया. इसके बाद अजगर ने शख्स की गर्दन को इतनी बुरी तरह से जकड़ा कि शख्स की हालत ही खराब हो गई.#TrendingNow #Trending #TrendingNews pic.twitter.com/lJWEQGlaKd
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 10, 2022
यूं तो ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो झारखंड के गढ़वा जिले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अजगर से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. अजगर शख्स को पूरी तरह से जकड़ लिया है. वीडियो देखकर पता चलता है कि शख्स के साथ उसका बेटा बी मौजूद है. वो भी अपने पिता को बचाने की कोशिश कर रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @NarendraNeer007 नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शराबी ने गलती से मछली की जगह अजगर को पकड़ लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.
वीडियो देखें- आउट ऑफ फॉम खिलाड़ियों का क्या करें?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं