
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीर वायरल होती रहती है. सभी तस्वीरों की अपनी एक अलग कहानी होती है. कई तस्वीरों को देखने के बाद हमारे दिमाग में उलझनें हो जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक जंगली शिकारी छिपा हुआ है. इस तस्वीर को देखकर आपको उस शिकारी को खोजना है. अगर आपकी नज़रें तेज़ हैं तो आप भी शिकारी के बारे में पता लगा सकते हैं.
तस्वीर देखें
Eye contact with predator and prey. Can you spot the predator? @aakashbadhawan @NalinYadavIFS pic.twitter.com/XLUN2YyNvw
— Ramesh Bishnoi IFS (@joy_bishnoi) May 27, 2020
इस तस्वीर में एक हिरण नज़र आ रही है, मगर एक और जानवर भी इस तस्वीर में नज़र आ रहा है. आपको बस उस जानवर को खोजना है और बताना है. हिरण को पता भी नहीं होगा कि शिकारी जानवर उसका शिकार करने वाला है. इस तस्वीर को joy_bishnoi नाम के ट्विटर यूज़र ने 2020 में शेयर किया था. 2 साल बाद भी लोग इस तस्वीर में छिपे जानवर को नहीं खोज पा रहे हैं.
चलिए हम बता देते हैं

इस तस्वीर में लाल घेरा है, उसी में आपको शिकारी जानवर पता चल जाएगा. सोशल मीडिया पर ये फोटो दिमागी कसरत के लिए काफी है. आप भी इस स्टोरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं