
सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. आज भी एक हंसाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. हम सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. छोटे बच्चे को तो अब स्कूल भी जाने का मन नहीं करता है. आज एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है. ऐसे में उसकी मां बच्चे को टंगवाकर स्कूल भेज रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी रुक नहीं रही है.
देखें वायरल वीडियो
Don't forget the efforts taken by your parents and friends to get you good education pic.twitter.com/NuzHtNBziK
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) April 27, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने बच्चे को हाथ-पांव से टांगकर स्कूल के अंदर तक छोड़कर आती है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को @IfsSamrat नाम के ट्विटर यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में एक मां अपने बच्चे को हाथ-पांव बांधकर स्कूल ले जा रही है. उसने अपनी मदद के लिए स्कूल के ही 3 और बच्चों की मदद ली है और सभी ने बच्चे का हाथ-पांव पकड़कर उसे टांगा हुआ है. बच्चा स्कूल की यूनिफॉर्म में है और ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहा है कि उसे स्कूल नहीं जाना है. हालांकि मां पर इसका ज़रा भी असर नहीं होता और वो उसे स्कूल के अंदर पहुंचाकर ही दम लेती है. वीडियो को देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं