विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2023

बिना मां को बताए बाहर घूमने चला गया था बच्चा, बिल्ली मां ने तबीयत से की कुटाई, देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां अपने बच्चे पर गुस्सा कर रही है. बच्चा भी चुपचाप शांत होकर मां के गुस्से से डर रहा है. तभी मां आती है और बच्चे को पीटकर उस मुंह से दबाकर ले जाती है.

बिना मां को बताए बाहर घूमने चला गया था बच्चा, बिल्ली मां ने तबीयत से की कुटाई, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल वीडियो होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली अपने बच्चे को खोज रही थी, तभी बिल्ली का बच्चा उसे एक जगह मिल भी गया. ऐसे में गुस्सा होकर मां ने अपने बच्ची की कुटाई की. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स इसपर कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ यूज़र इस वीडियो को दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां अपने बच्चे पर गुस्सा कर रही है. बच्चा भी चुपचाप शांत होकर मां के गुस्से से डर रहा है. तभी मां आती है और बच्चे को पीटकर उस मुंह से दबाकर ले जाती है.

मां की याद दिलाता है ये वीडियो

इस वीडियो को देखने के बाद आपको आपकी मां की याद आ जाएगी. इंसान हो जानवर सभी अपने बच्चे से प्यार करते हैं. ऐसे में ये वीडियो काफी प्रासंगिक है. 

इस वीडियो को @catshouldnt नाम ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इसे 11.5 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. वहीं इस वीडियो पर 1 लाख से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां ने बच्चे को समझा ही दिया. वैसे ये बहुत ही क्यूट वीडियो है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: