
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनके शेयर किए गए वीडियोज लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ज्यादा भारतीय के जुगाड़ वाले वीडियोज शेयर करते हैं और लोगों को ऐसे वीडियोज बहुत पसंद भी आते हैं. उनके ये वीडियोज काफी मजेदार भी होते हैं. हाल ही में आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया है.
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने 1972 की क्लासिक फिल्म ‘विक्टोरिया नंबर- 203' के सीक्वल के लिए ‘विक्टोरिया ई-203' नाम भी बताया है. दरअसल, इस बार उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सड़क पर बिना घोड़े के चलने वाली एक विक्टोरिया बग्गी नजर आ रही है. इस वीडियो को पहली नजर में देखकर आप भी थोड़े हैरान रह जाएंगे क्योंकि आपको लगेगा कि यह तो बग्गी है, लेकिन जब आप पूरा वीडियो देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह बग्गी नहीं बैटरी से चलने वाली कार है.
देखें Video:
The sequel to the old movie Victoria No.203:
— anand mahindra (@anandmahindra) March 9, 2021
‘Victoria e-203' pic.twitter.com/libGg1DDzQ
लोग आनंद महिंदा के इस वीडियो को खूब पसंद करते हैं और इस जुगाड़ की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए सके साथ कैप्शन में लिखा, ‘पुरानी फिल्म Victoria No.203 का अगला सीक्वल Victoria e-203 होगी. इस वीडियो को अबतक 60 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं