बंगाली बहुत ही मिठी भाषा है. कहा जाता है कि बांग्ला भद्रजनों की भाषा है. विश्व में केवल दो ऐसे देश हैं, जहां ये भाषा बोली जाती है. भारत में झारखंड, पश्चिम बंगाल की ट्रेनों में आपको हिन्दी के साथ बंगाली भी पढ़ने को ममिल जाएगा. साइन बोर्ड पर आपको बंगाली में जानकारियां मिलेंगी. मेट्रो में अनाउंसमेंट भी बंगाली में होती है. स्वभाविक है कि बांग्लादेश में भी ऐसा होता होगा. मगर अब हिन्दी की तरह बंगाली भाषा भी ग्लोबल हो रही है. अब लंदन में एक रेलवे स्टेशन के नाम को बंगाली भाषा में लिखा गया है. जिसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी सराहना की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए शुक्रिया भी कहा है.
तस्वीर देखें
Delighted to see bilingual signs now installed at Whitechapel station - in both English and Bangla - funded by @TowerHamletsNow.
— Mayor John Biggs (@MayorJohnBiggs) March 10, 2022
Thanks to everyone who has worked on this campaign with us, and to @SadiqKhan for helping us to make it happen. pic.twitter.com/lpZJ5YgwO1
लंदन ट्यूब रेल ने व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम लिखा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ममत बनर्जी का ट्वीट देखें
Proud to note that the London Tube Rail has accepted Bengali as a language of signage at Whitechapel Station, signifying the increasing global importance & strength of the 1000-year old language Bengali. (1/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 14, 2022
It underlines that the diaspora should work together in common cultural directions. It is a victory of our culture and heritage.(2/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 14, 2022
फिलहाल लंदन के शहर में बंगाली भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम लिखा जाना किसी सम्मान से कम नहीं है. इसकी सराहना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि 'यह जानकर गर्व हो रहा है कि लंदन ट्यूब रेल ने व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली को साइनेज की भाषा के रूप में स्वीकार किया है, जो 1000 साल पुरानी भाषा के बढ़ते वैश्विक महत्व और ताकत को दर्शाता है.'
इस ट्वीट के बाद कई लोगों के रिएक्शन्स भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस ट्वीट पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये सभी बंगालियों का सम्मान है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिल को छू लेने वाला पल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं