विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2022

लंदन के स्टेशन पर दिखा बंगाली भाषा का जलवा, दीदी ने कहा- गर्व है, बंगाली को महत्व मिल रहा है

बंगाली बहुत ही मिठी भाषा है. कहा जाता है कि बांग्ला भद्रजनों की भाषा है. विश्व में केवल दो ऐसे देश हैं, जहां ये भाषा बोली जाती है. भारत में झारखंड, पश्चिम बंगाल की ट्रेनों में आपको हिन्दी के साथ बंगाली भी पढ़ने को ममिल जाएगा.

लंदन के स्टेशन पर दिखा बंगाली भाषा का जलवा, दीदी ने कहा- गर्व है, बंगाली को महत्व मिल रहा है

बंगाली बहुत ही मिठी भाषा है. कहा जाता है कि बांग्ला भद्रजनों की भाषा है. विश्व में केवल दो ऐसे देश हैं, जहां ये भाषा बोली जाती है. भारत में झारखंड, पश्चिम बंगाल की ट्रेनों में आपको हिन्दी के साथ बंगाली भी पढ़ने को ममिल जाएगा. साइन बोर्ड पर आपको बंगाली में जानकारियां मिलेंगी. मेट्रो में अनाउंसमेंट भी बंगाली में होती है. स्वभाविक है कि बांग्लादेश में भी ऐसा होता होगा. मगर अब हिन्दी की तरह बंगाली भाषा भी ग्लोबल हो रही है. अब लंदन में एक रेलवे स्टेशन के नाम को बंगाली भाषा में लिखा गया है. जिसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी सराहना की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए शुक्रिया भी कहा है.

तस्वीर देखें

लंदन ट्यूब रेल ने व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम लिखा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

ममत बनर्जी का ट्वीट देखें

फिलहाल लंदन के शहर में बंगाली भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम लिखा जाना किसी सम्मान से कम नहीं है. इसकी सराहना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि 'यह जानकर गर्व हो रहा है कि लंदन ट्यूब रेल ने व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली को साइनेज की भाषा के रूप में स्वीकार किया है, जो 1000 साल पुरानी भाषा के बढ़ते वैश्विक महत्व और ताकत को दर्शाता है.'

इस ट्वीट के बाद कई लोगों के रिएक्शन्स भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस ट्वीट पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये सभी बंगालियों का सम्मान है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिल को छू लेने वाला पल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com