
Thai couple with world record for longest kiss separates: क्या आपको वो थाई कपल याद है जिसने सबसे लंबे किस का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था? दुनिया का सबसे लंबा किस (Longest Kiss) करने वाले थाईलैंड के कपल एक्काचाई और लक्साना टिरानाराट (Ekkachai and Laksana Tiranarat) ने अब आधिकारिक रूप से अपने अलग होने की घोषणा कर दी है. इस जोड़े ने 2013 में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में नाम दर्ज कराया था, जब उन्होंने पूरे 58 घंटे (58-Hour Kiss), 35 मिनट तक लगातार किस किया था, लेकिन अब 10 साल बाद, दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है, जिससे उनके फैंस हैरान और दुखी हैं.

प्यार की अनोखी कहानी का हुआ अंत (thai couple 58 hour kiss)
एक्काचाई और लक्साना टिरानाराट ने 2011 में पहली बार यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन 2013 में उन्होंने इसे तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने 1 लाख थाई बाट (लगभग ₹23,465) और 1 लाख बाट की दो डायमंड रिंग्स (लगभग ₹2,34,650) भी जीती थीं. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उन्हें लगातार खड़े रहना पड़ा था, बिना सोए और बिना खाने के. उन्होंने अपनी शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति की परीक्षा दी थी और दुनिया भर में अपने प्यार की मिसाल पेश की थी, लेकिन अब एक दशक बाद, उनका रिश्ता खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- सांप के साथ रोमांस करना पड़ा महंगा, Kiss लेने के चक्कर में पड़ गए लेने के देने
यहां देखें पोस्ट
Longest kiss? Ekkachai & Laksana Tiranarat (Thailand) kissed for 58 hrs 35 mins and 58 secs, #ValentinesDay 2013 pic.twitter.com/YNWh14pBZh
— Guinness World Records (@GWR) February 14, 2016
क्यों हुआ ब्रेकअप? (thai couple longest kiss separation)
हालांकि, इस कपल ने अपने अलग होने की कोई खास वजह नहीं बताई है, लेकिन उन्होंने कहा कि समय के साथ वे एक-दूसरे से दूर होते गए. एक्काचाई ने एक पॉडकास्ट में कहा, यह हमारे लिए भावनात्मक रूप से कठिन फैसला था, लेकिन हमें लगा कि यह आगे बढ़ने का सही समय है. हमनें एक साथ कई खूबसूरत यादें बनाई हैं, लेकिन अब हमें अलग रास्तों पर चलना है. हालांकि, दोनों ने आपसी सम्मान बनाए रखने और अपने बच्चों की परवरिश साथ में करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:- शख्स के गले में तौलिए सा लिपटा नजर आया फूंकार मारता किंग कोबरा सांप, घप से मुंह से दबोच लिए होठ
अब कौन है नया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर? (Thai Couple Breakup)
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अब Longest Kiss की कैटेगरी को बदलकर Longest Kissing Marathon कर दिया है, यानी अब यह रिकॉर्ड पुराने नियमों के तहत नहीं बल्कि नए नियमों के अनुसार बनाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-काली नागिन बनने बावड़ी..गाने पर बलखाते हुए नाग को चूमने लगी महिला
फैंस का रिएक्शन (Longest Kiss Record)
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस खबर को लेकर दुख और हैरानी जताई. किसी ने कहा कि यह कपल प्यार की मिसाल था, तो किसी ने इसे समय का असर बताया.
ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं