विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

जब धू-धूकर जलती इमारत की चौथी मंजिल से महिला ने नीचे फेंक दिए अपने तीन बच्चे...

जब धू-धूकर जलती इमारत की चौथी मंजिल से महिला ने नीचे फेंक दिए अपने तीन बच्चे...
हाल ही में दक्षिण कोरिया में एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने के दौरान एक महिला को ऐसे हालात से दो-चार होना पड़ा, जिनका सामना कोई भी कभी नहीं करना चाहेगा... इस महिला को इमारत में लगी आग से बचने के लिए न सिर्फ अपने छोटे-छोटे बच्चों को चौथी मंजिल की खिड़की से बाहर फेंकना पड़ा, बल्कि खुद भी वहीं से कूदना पड़ा...

दक्षिण कोरिया के प्यॉन्गटेक (Pyeongtaek) शहर में बनी इस इमारत में आग लगने के दौरान तैयार किए गए वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि बुरी तरह डरी हुई महिला से नीचे खड़े स्थानीय लोग बार-बार कह रहे हैं कि वह अपने बच्चों को नीचे फेंक दे, ताकि आग के और भयावह रूप लेने से पहले वे बच सकें... वहां मौजूद लोगों और नज़दीकी अमेरिकी एयरबेस से पहुंची कुछ महिलाओं ने इमारत के नीचे कंबलों को फैलाकर पकड़े रखा, ताकि वे सब सुरक्षित नीचे पहुंच सकें...

सिविल इंजीनियर बिल फ्रॉस्ट द्वारा फेसबुक पर 30 अप्रैल को पोस्ट किए गए वीडियो में यह पूरी घटना कैद कर ली गई... इसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे महिला ने खुद चौथी मंजिल से बाहर कूदने से पहले एक-एक करके अपने तीनों बच्चों को नीचे फेंका... शुक्र है परमात्मा का, न महिला को किसी तरह की चोट पहुंची, न बच्चों को...

आप भी देखिए वह वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जलती हुई इमारत, बच्चों को चौथी मंजिल से फेंका, दक्षिण कोरिया, वायरल वीडियो, फेसबुक वीडियो, Burning Building, Throw Kids Out Of Building, South Korea, Viral Video, Facebook Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com