विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2023

जिपलाइन पार करते वक्त हुआ बड़ा हादसा, एडवेंचर के चक्कर में 40 फीट की ऊंचाई से गिरा बच्चा, सामने आया खौफनाक Video

इस दिल दहला देने वाले वीडियो में एडवेंचर के चक्कर में एक 6 साल का बच्चा 40 फीट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गया. वीडियो मेक्सिको के एम्यूजमेंट पार्क का बताया जा रहा है.

जिपलाइन पार करते वक्त हुआ बड़ा हादसा, एडवेंचर के चक्कर में 40 फीट की ऊंचाई से गिरा बच्चा, सामने आया खौफनाक Video
एडवेंचर के चक्कर में 40 फीट की ऊंचाई से गिरा बच्चा, दिल दहला देगा ये वीडियो

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो एडवेंचर (Adventure) करना पसंद करते हैं. यही वजह है कि ज्यादातर लोग बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालकर किसी न किसी जगह एडवेंचर के लिए निकल पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें कभी किसी को ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ते देखा जाता है, तो कभी ट्रेकिंग करते या फिर ऊंचाई से छलांग लगाते देखा जाता है. ऐसे कई वीडियो आपने इंटरनेट पर देखें होंगे, जिनमें लोग हवा में करतब दिखाते नजर आते हैं. कई बार ऐसे एडवेंचर के दौरान कुछ लोग जरा सी लापरवाही के चलते हादसे के शिकार भी हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक छोटे से बच्चे को एडवेंचर करने की भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है. वायरल वीडियो में एडवेंचर के चक्कर में एक 6 साल का बच्चा 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाता है. 

दिल दहला देने वाला यह वीडियो मेक्सिको का बताया जा रहा है, जहां एडवेंचर के चक्कर में एक 6 साल का बच्चा 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाता है. मेक्सिको के एम्यूजमेंट पार्क का है, जहां हार्नेस टूटने की वजह से एक बच्चा हादसे का शिकार हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बच्चा जिपलाइन के जरिए एक छोर से दूसरे छोर तक जा रहा होता है. इस बीच एक शख्स भी बच्चे के साथ दिखाई पड़ता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, जैसे ही दोनों जिपलाइन के सेंटर पर पहुंचते ही, तभी अचानक बच्चे का हार्नेस टूट जाता है और वह 40 फीट नीचे जा गिरता है. 

यहां देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि, इस हादसे में बच्चे को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं. बच्चे के परिवार के मुताबिक, अचानक हार्नेस टूटने के कारण बच्चा 40 फीट नीचे एक पूल में जा गिरा. अगर आप भी खुद या फिर अपने बच्चों को ऐसे खतरनाक एडवेंचर कराने की सोच रहे हैं तो पहले इस वीडियो को जरूर देख लें, क्योंकि जरा सी लापरवाही कई बार काफी खतरनाक साबित हो सकती है. 

ये भी देखें- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने मुंबई से बाहर भरी उड़ान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Boy Falls From Zipline, Terrifying Footage, Viral Video, 6-year-old Boy Falls 40 Feet Off Zipline, Shocking Video, Heart Breaking Video, Adventure Sports, Ropeway, Ropeway Incident, Heart Stopping Moment, 6 Year Old Boy Accident, 40 फीट की ऊंचाई से गिरा बच्चा, वायरल वीडियो, हैरान करने वाला वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, Zipline Harness Break In Mexico, Harness Break In Mexico
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com