कोरोना ने छीनी टीचर की नौकरी, पत्नी के साथ लगाया इंडली-सांभर का ठेला, बोले- 'अब किसी पर निर्भर नहीं...'

कोरोना महामारी (CoronaVirus pandemic) के चलते दुनियाभर में बहुत से लोग बेरोजगारी झेल रहे हैं. तेलंगाना (Telangana) में एक प्राइवेट स्कूल (Private School) में पढ़ाने वाला टीचर अपनी पत्नी के साथ साउथ-इंडियन फूड की रेहड़ी लगाकर गुजारा कर रहे हैं.

कोरोना ने छीनी टीचर की नौकरी, पत्नी के साथ लगाया इंडली-सांभर का ठेला, बोले- 'अब किसी पर निर्भर नहीं...'

कोरोना ने छीनी टीचर की नौकरी, पत्नी के साथ लगाया इंडली-सांभर का ठेला.

कोरोना महामारी (CoronaVirus pandemic) से कई लोगों की जिंदगी बदल गई है. लॉकडाउन के चलते कई लोगों की जॉब चली गई है. हाल ही में खबर आई थी कि डबल एमए की डिग्री रखने वाला एक शख्स इसलिए केले का ठेला लगा रहा है, क्योंकि उसकी जॉब कोरोना के चलते चली गई थी. यह पहला मामला नहीं हैं. दुनियाभर में बहुत से लोग बेरोजगारी झेल रहे हैं. तेलंगाना (Telangana) में एक प्राइवेट स्कूल (Private School) में पढ़ाने वाला टीचर अपनी पत्नी के साथ साउथ-इंडियन फूड की रेहड़ी लगाकर गुजारा कर रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, टीचर का नाम रामबाबू मारागनी है. वो खम्मम शहर में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे. लेकिन कोरोनावायरस के चलते उनकी नौकरी चली गई. रामबाबू ने हार नहीं मानी और घर पर बैठने की बजाय पत्नी के साथ सड़क किनारे खाने की रेहड़ी लगा दी. उन्होंने कहा, 'किसी पर निर्भर ना रहें. खुद के पैरों पर खड़े हों.'

ट्विटर पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है. लोगों ने रामबाबू मारागनी के जज्बे की जमकर तारीफ की. इस पोस्ट के अब तक करीब 2 हजार लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com