विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

तेलंगाना के सांसद ने गंगनम स्टाइल पर नाचकर तालियां बटोरी

तेलंगाना के सांसद ने गंगनम स्टाइल पर नाचकर तालियां बटोरी
हैदराबाद: आपको कोरियन पॉप स्टार साय का 'गंगनम' स्टाइल तो याद ही होगा। तीन साल पहले आया एक म्युज़िक वीडियो जिसने देश ही नहीं पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। गंगनम का एक सिग्नेचर स्टाइल था जिसने एक बार फिर वापसी कर ली है और इस बार इसका श्रेय साय को नहीं तेलुगू देसम पार्टी के सासंद मल्ला रेड्डी को जाता है।

इस वीडियो में  तेलंगाना के मलकाजगिरी से 62 साल के सासंद को 2012 के इस सुपरहिट गाने पर झूमते हुए देखा जा सकता है। हैदराबाद के एक कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मल्ला पहुंचे हुए थे।
 
वीडियो में सासंद को साय के सिग्नेचर स्टाइल को कॉपी करते हुए देखा जा रहा है और उनके लिए तालियां बज रही हैं। वीडियो ने सोशल मीडिया पर पहुंचने में वक्त नहीं लगाया जिसके बाद मल्ला चारों और छा गए।

 
ट्विटर पर सांसद के इन लटकों-झटकों पर कई टिप्पणियां आई हैं जिसमें से कुछ ने टीडीपी सांसद को फिल्मों में ब्रेक देने के लिए कहा है तो किसी ने कहा कि मल्ला रेड्डी ने नवरात्री की शुरुआत कर दी है।

https://ndtv.in/video/player/news/tdp-mp-malla-reddy-s-gangnam-style-video-goes-viral/386611

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गंगनम स्टाइल, कोरियन गायक साय, तेलंगाना सांसद, मलकाजगिरी, मल्ला रेड्डी, Gangnam Style, Korean Singer Psy, Telangana MP, Malkajgiri, Malla Reddy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com