
मंगलवार को तेलंगाना के सिरसिला कस्बे में संजीवैया नगर के एक घर में फ्रिज के भीतर किंग कोबरा पाया गया...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तेलंगाना के सिरसिला कस्बे में एक घर में फ्रिज में सांप मिला
संजीवैया नगर स्थित घर में किंग कोबरा सांप लड़की को दिखा
परिवार ने तुरंत सपेरे को बुलाया, जो सांप को फ्रिज से निकालकर ले गया
इस सांप के बारे में पता तब चला, जब घर के मालिक की बेटी ने ठंडा पानी निकालने के लिए फ्रिज खोला, और वह सांप को देखकर चीखती हुई पीछे हट गई... तुरंत एक सपेरे को बुलाया गया, जिसने सांप को फ्रिज से बाहर निकाला, और एक बक्से में डालकर घर से ले गया...
----- ----- ----- देखें वीडियो ----- ----- -----
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
बिल्कुल इसी तरह की घटना हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में हुई थी, जब एक सुपरमार्केट के फ्रिज में एक ग्राहक को बहुत लम्बा अजगर पड़ा मिला...

12 फुट लम्बा यह अजगर उस समय दिखाई दिया था, जब एक महिला ग्राहक सुपरमार्केट के फ्रिज से दही निकालने गई थी...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं