सोशल मीडिया पर अक्सर बहुत सी आंसरशीट वायरल होती रहती हैं, जिनमें स्टूडेंट के अजीबोगरीब जवाब पढ़ हम अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पाते हैं. ऐसी ही एक आसंरशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें इतिहास परीक्षा के एक प्रश्न का छात्र ने ऐसा जवाब दिया की उत्तर पुस्तिका ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स और शिक्षक दोनों ही हैरान हो गए.
हिंदी भाषा में प्रश्न, "1857 के विद्रोह पर प्रकाश डालने" के लिए पूछा गया था, लेकिन स्टूडेंट ने कॉपी में जो जवाब लिखा वो अजीब था, जिसकी वजह से आसंरशीट वायरल हो गई है. स्टूडेंट का ऐसा जवाब देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. विद्रोह का विस्तृत ऐतिहासिक विवरण देने के बजाय, छात्र ने कहीं अधिक शाब्दिक दृष्टिकोण का विकल्प चुना. "प्रकाश डालिए" के निर्देश के जवाब में, स्टूडेंट ने एक टॉर्च का चित्र बनाया, जिसकी किरण सीधे हिंदी में "1857 का विद्रोह" शब्दों पर पड़ रही है.
स्टूडेंट की इस वायरल आंसरशीट को देख हंसते-हंसते लोग लोटपोट हो रहे हैं. क्योंकि ऐसा जवाब तो हमारी कल्पना से भी परे है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी मज़ेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी, बहुत से लोग हैरान थे कि एक छात्र इतिहास की परीक्षा में इतनी असामान्य जवाब कैसे दे सकता है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं