विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2011

करीबियों से जलने का डर था गवर्नर तासिर को...

इस्लामाबाद: ईशनिंदा कानून के विरोध की वजह से अंगरक्षक द्वारा गोली मारे जाने से कुछ घंटे पहले पंजाब के गवर्नर सलमान तासिर ने ट्वीट किया था कि उन्हें अपने आसपास मौजूद विरोधियों से डर नहीं है। तासिर की मंगलवार को उनके ही अंगरक्षक ने गोली मार कर हत्या कर दी। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर तासिर ने ट्वीट किया था मेरा अज्म इतना बुलंद है.. पराए शोलों से डर नहीं.. मुझे डर है तो आतिश ए गुल से है.. ये कहीं चमन को जला न दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तासिर, डर, मौत, करीबी, Tasir, Fear, Death