इंटरनेट की दुनिया में पिछले दिनों से एक नाम बड़ी सुर्खियां बटोर रहा है. ये नाम है तंजानिया के रहने वाले किली पॉल (Kill Paul) का. जो बॉलीवुड गानों (Bollywood) पर लिपसिंकिंग की वजह से इंडियन लोगों के बीच काफी मशहूर हो गए. जिसके बाद से ही उनके वीडियोज (Videos) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. तंजानिया में रहने वाले किली पॉल अब भारतीय लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि अब किली पॉल को तंजानिया में हाई कमिशन ऑफ इंडिया (High Commission of India) की तरफ से सम्मानित किया गया.
भारतीय राजनयिक बिनाया प्रधान ने तंजानिया में हाई कमिशन ऑफ इंडिया के कार्यालय का दौरा करने वाले किली पॉल के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इंस्टाग्राम पर किली पॉल (Killi Paul) और उनकी बहन नीमा पॉल अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंक करते हुए वीडियो शेयर करते हैं. भाई-बहन की इस जोड़ी ने अपने जुदा अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया. बिनाया प्रधान ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, “आज @IndiainTanzania में एक खास दिन था; जहां मशहूर तंजानियाई कलाकार किली पॉल ने अपने वीडियो के लिए लोकप्रिय भारतीय फिल्मी गीतों #IndiaTanzania पर लिप-सिंक करने के लिए लाखों दिल जीते हैं.”
Today had a special visitor at the @IndiainTanzania ; famous Tanzanian artist Kili Paul has won millions of hearts in India for his videos lip-syncing to popular Indian film songs #IndiaTanzania pic.twitter.com/CuTdvqcpsb
— Binaya Pradhan (@binaysrikant76) February 21, 2022
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर किली पॉल (Killi Paul) को आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) , गुल पनाग (Gul Panag), ऋचा चड्ढा और जैसे कई कलाकार फॉलो करते हैं. जब भी किली पॉल अपना कोई वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करते हैं तो उसे लोग जमकर देखते हैं. वहीं इंस्टाग्रम (Instagram) पर किली न केवल लोकप्रिय बॉलीवुड गानों (Bollywood Songs) पर लिप-सिंक करते करते हैं, बल्कि उन्हें अपने डांसिंग स्किल्स (Dancing Skills) को भी दिखाना पसंद है.
ये भी देखें: अनन्या पांडे ने पैपराजी को मुस्कान के साथ दिए पोज, व्हाइट आउटफिट में आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं