Swiggy Surprise Viral Post: सब्जी खरीदते वक्त फ्री का धनिया (कोरियंडर) लेना ज्यादातर लोग अपना अधिकार समझते हैं. अक्सर देखा जाता है कि, लोग सब्जी के साथ-साथ मुफ्त में धनिया-मिर्च सब्जीवाले से मांग ही लेते हैं. इस buy 1 get 1 डिस्काउंट के लिए कई बार अच्छा खासा बवाल भी मच जाता है. लोगों द्वारा बनाई गई इस मुफ्त में मिलने वाली धनिया परंपरा अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी देखने को मिल रही है, लेकिन इसी तरह की एक हालिया घटना ने तो इंटरनेट पर हलचल ही मचा दी है, जब स्विग्गी ने एक महिला को गुलाब के फूलों के साथ मुफ्त धनिया भेज दिया. बाकायदा स्विगी ने सोशल मीडिया पर मुफ्त में धनिया देने का कारण भी शेयर किया, जिसे जानने के बाद यूजर्स भी हंसते रह गए.
he sent me flowers and Swiggy sent free dhaniya with that bro why tf would I need that????😭 pic.twitter.com/ME4CdeDXt3
— sushi (@tandoorinightts) January 20, 2025
गुलाब के साथ धनिया का अजीबो-गरीब तोहफा (free dhaniya with delivery)
दरअसल, हाल ही में एक महिला, जो अपने पार्टनर से गुलाब के फूलों का गिफ्ट पाकर खुश थी, लेकिन जब उसे स्विग्गी से एक पैकेज मिला, तो वह चौंक गई, क्योंकि इसमें गुलाब के फूलों के साथ धनिया भी था. महिला ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इस अनोखी डिलीवरी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "उसने मुझे फूल भेजे और स्विग्गी ने इसके साथ मुफ्त का धनिया भी भेजा, भाई मुझे इसकी क्या जरूरत होगी?" सोशल मीडिया पर महिला ने गुलाब के फूलों और धनिया की फोटो भी शेयर की, जो धड़ल्ले से वायरल हो रही है. इसे री-पोस्ट करते हुए स्विगी इंस्टामार्ट ने लिखा है, 'ये हरियाली उनके ग्रीन फ्लैग भाव के लिए है.' बस फिर क्या था यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
इंटरनेट पर आया मजेदार रिएक्शन (Swiggy instamart viral post)
बताया जा रहा है कि, महिला के पार्टनर ने स्विगी इंस्टामार्ट के जरिए फूल भेजा था, जिसके साथ स्विगी ने मुफ्त का धनिया भी भेज दिया. महिला ने पोस्ट करते हुए ये भी बताया कि उसे इसका कारण समझ नहीं आया, फिर क्या था स्विगी ने तुरंत ही इसका कारण सोशल मीडिया पर समझा दिया. स्विग्गी के इस मजेदार तोहफे पर लोगों ने बहुत ही खुशदिल प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैंने एक दोस्त के लिए चॉकलेट्स और फूल मंगवाए थे और साथ में धनिया भी मिला. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यह छोटी सी परंपरा देखकर अच्छा लगाॉ." स्विग्गी की इस डिलीवरी पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो गया. एक अन्य यूजर ने कहा, "तुम्हारे दिन को अच्छा बनाने के बाद अब धनिया से तुम अच्छे खाने बना सकोगी." वहीं एक और यूजर ने कहा, "मेरे पापा हर हफ्ते मम्मी के लिए फूल और धनिया लाते हैं, तो अगर हम इसे इस नजरिए से देखें तो यह तुम्हारे और तुम्हारे पार्टनर के भविष्य को भी दिखाता है."
Those greens are for his green flag gesture🥺👉🏼👈🏼 https://t.co/KK9ZSl0F5y
— Swiggy Instamart (@SwiggyInstamart) January 21, 2025
स्विग्गी का जवाब: यूजर को दी मदद की पेशकश (Coriander With Roses)
स्विग्गी ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए महिला से कहा, ''हमें खेद है कि आपको परेशानी हुई. कृपया अपना ऑर्डर नंबर शेयर करें, हम इसे देखेंगे.” महिला ने मजाक करते हुए जवाब दिया, “अब छोड़ दो, अब धनिया भी खा लूंगी'' यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई है और अब तक इसे 4.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने इस अनोखी डिलीवरी पर जमकर मजाक किया और इसकी सराहना भी की.
ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं