विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2022

व्हीलचेयर पर खाना लेकर पहुंचीं Swiggy Delivery Girl को देख कस्टमर हुआ शर्मिंदा

Swiggy Delivery Girl: सोशल मीडिया पर लिंक्डइन पर हाल ही में वायरल एक पोस्ट हर किसी के दिल को छू रहा है. वीडियो में एक दिव्यांग महिला मोटर चलित व्हीलचेयर पर फूड पहुंचाते हुए नजर आ रही है.

व्हीलचेयर पर खाना लेकर पहुंचीं Swiggy Delivery Girl को देख कस्टमर हुआ शर्मिंदा

Swiggy agent delivers food in wheelchair: अक्सर लोग फूड ऑर्डर देर होने पर डिलीवरी एजेंट को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं, लेकिन जब वे डिलीवरी एजेंट की मजबूरी जान लेते हैं, तो बड़े अच्छे से ट्रीट करने लगते हैं. कई बार तो लोग जरा सी ही बात पर ही फोन कर के आग बवूला हो जाते हैं और बिना जाने डिलीवरी एजेंट पर बरस पड़ते हैं. वहीं कई बार कुछ डिलीवरी एजेंट मुश्किल परिस्थियों में भी कस्टमर तक उसका पसंदीदा खाना पहुंचाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियोज और फोटोज देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें डिलीवरी एजेंट कभी भीगते हुए, कभी नंगे पैर, तो कभी व्हीलचेयर के सहारे समय पर कस्टमर तक उसका ऑर्डर पहुंचाने की कोशिश करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल छू रहा है.

dfumvs2g

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दिव्यांग महिला मोटर चलित व्हीलचेयर पर फूड पहुंचाते हुए नजर आ रही है. इस दौरान महिला ने स्विगी सर्विस (Swiggy Service) की टी-शर्ट पहनी हुई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn Video) पर यह वीडियो जगविंदर सिंह घुमान (Jagvinder Singh Ghumaan) नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अगर आपको ऑफिस के लिए देर हो जाती है तो आप बेकार बहाने बनाते हैं, लेकिन रियल हीरो कड़ी मेहनत करता है और बहाने को नजरअंदाज कर देता है.'

लिंक्डइन पर वायरल इस पोस्ट पर यूजर्स बढ़चढ़ कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लाखों को प्रेरित करते हुए यह पूरी तरह से प्रदर्शित करता है कि अगर किसी के पास जीवन में कुछ करने का दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति है तो वे एक दिन अपना रास्ता खोज लेंगे. फर्मों द्वारा इस दिशा में और पहल की जानी चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह उनके लिए अद्भुत और बहादुरी भरा है. स्विगी को सलाम करता हूं, क्योंकि उन्होंने उन्हें अलग नहीं समझा.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं उनकी बहुत प्रशंसा करता हूं. बाकी सभी लोग भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हमारे पास कड़ी मेहनत न करने का कोई कारण नहीं है.' 

* ""VIDEO: लड़की के कान को बिल समझ घुस गया सांप, चिमटे से निकालता दिखा डॉक्टर
* 'Video:''5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल
* "हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!

* "'कांच के ग्लास में मुंह डाल एक सांस में गट-गट पानी पी गया सांप, Video देख सिहर जाएंगे आप'

* ""कोल्हापुर में मरीज के लिए 'देवदूत' बना डॉक्टर, इस तरह मिली दूसरी जिंदगी, देखें VIDEO''

देखें वीडियो-कैमरे में कैद : नोएडा की सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने किया शख्स पर हमला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: