
कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो बेहद ख़तरनाक है. इससे बचने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, मगर बहुत ही कम लोग होते हैं, जो इस खतरनाक बीमारी से बच पाते हैं. वहीं कुछ किस्मत के धनी लोग हैं, जो अपनी जिद से जंग जीत लेते हैं. ऐसे में बीमार इंसान को पता होता है कि उसकी ज़िंदगी ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है. ऐसे में वो अपनी आख़िरी ख्वाहिशों को पूरा करते हैं. अभी हाल ही में एक मार्मिक घटना सोशल मीडिया पर लोगों को प्रभावित कर रही है. दरअसल, एक बच्ची को कैंसर हुआ है, वो एक कनाडा के रहने वाले सिंगर की फैन है. वो उससे मिलना चाहती थी. सिंगर भी उस बच्ची की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उस बच्ची से मिल लिया. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा खुश हैं.
देखें वायरल वीडियो
their connection is the sweetest thing I've ever witnessed. really praying hard for a speedy recovery for Abel. he holds the most special place in our hearts. 💜 pic.twitter.com/wJGlgU4Drr
— lisa (@hxouseoflisa) September 4, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कैंसर पीड़ित बच्ची एक सिंगर से मिल कर बहुत ही ज्यादा खुश है. इस सिंगर का नाम Abel Makkonen है. अभी हाल ही में इन्होंने ग्रैमी अवार्ड जीता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये सिंगर बच्ची को गोद में उठा कर प्यार करता है. इंटरनेट पर यह वीडियो लोगों को प्रभावित कर रहा है.
@hxouseoflisa नाम के ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- इस प्यार का मैं गवाह रही हूं हूं. इस बच्ची की स्वास्थ्य की कामना करती हूं.
वायरल हो रहे इस वीडियो 85 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के प्यारे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
वीडियो देखें- वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं