
घर के ड्राइंग रूम में घुसी कार.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में हुआ अचंभित करने वाला हादसा
घर की पहली मंजिल पर जा घुसी एसयूवी कार
ड्राइवर और घर में मौजूद शख्स को नहीं आई खरोंच
एनबीसी न्यूज के मुताबिक मिल्वौकी शहर में थियो अपने घर में सो रहे थे. सुबह का वक्त था, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ उनकी नींद खुली. आंख खुलते ही उन्होंने देखा कि घर में धुंआ भरा हुआ है. सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. उन्हें लगा कि शायद आग लगी है या धमाका हुआ है. वह समझ नहीं पा रही थी कि अचानक उनके घर में क्या हुआ है.
थोड़ी देर बाद उनकी अपने घर के ड्राइंग रूम में एक लाल रंग की कार पर पड़ी. फिर उन्होंने देखा कि एक कार से एक महिला बाहर निकलने की कोशिश कर रही है. निकलते ही उसने कहा कि मैं ड्राइविंग के दौरान दुविधा में थी कि मुझे दाएं जाना है या बाएं. जब तक मैं कुछ समझ पाती तब एसयूवी कार घर के ड्राइंग रूम में घुस चुकी थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एसयूवी कार की ड्राइवर ने छानबीन में काफी सहयोग किया. हालांकि पुलिस हादसे की वजह तलाशने में जुटी हुई है. पुलिस ने सुबह करीब साढ़े सात बजे घर की दीवारों के बीच फंसी कार को बाहर निकाला. पड़ोस के घर में रहने वाले डोनाल्ड ब्राउन ने कहा कि यह हादसा देखकर आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. वहीं घर के मालिक थियो ने बताया कि उन्हें बस इस बात की खुशी है कि वह आज जिंदा हैं. उन्हें इस बात की भी खुशी है कि कार चालक भी सुरक्षित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं