पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की सूर्य ग्रहण की तस्वीर, सोशल मीडिया पर बने इस तरह के मीम्स...

एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, ''ये तस्वीर मीम बन गई है...'' उस ट्वीट पर पीएम मोदी ने लिखा, ''स्वागत है... मजे करें.''

पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की सूर्य ग्रहण की तस्वीर, सोशल मीडिया पर बने इस तरह के मीम्स...

पीएम मोदी की सूर्य ग्रहण वाली तस्वीर पर मीम बन रहे हैं.

खास बातें

  • पीएम मोदी की सूर्य ग्रहण वाली तस्वीर पर मीम बन रहे हैं
  • गुरुवार की सुबह सूर्य ग्रहण देखा गया
  • केरल, तमिलनाडु, गुजरात जैसे तमाम राज्यों से ग्रहण की तस्वीरें आईं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सूर्य ग्रहण  (Surya Grahan 2019) देखने वाली तस्वीर पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम बन रहे हैं.  दरअसल, पीएम मोदी ने भी चश्मा लगाकर सूर्य ग्रहण देखा. उन्होंने ट्विटर पर चार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कई भारतीयों की तरह, मैं भी सूर्य ग्रहण के लिए उत्साहित था. दुर्भाग्य से, सूरज बादल में छिप गया था, जिससे मैं देख नहीं सका. मैंने कोझीकोड और अन्य भागों में ग्रहण की झलक को लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा. विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया.” फिर इस ट्वीट के तुरंत बाद उनकी तस्वीर वायरल हो गई और खूब मीम्स बनने लगे. एक यूजर ने उनको टैग करते हुए लिखा, ''ये तस्वीर मीम बन गई है...'' उस ट्वीट पर पीएम मोदी ने लिखा, ''स्वागत है... मजे करें'' उनका ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. अब तक इस ट्वीट के 27 हजार लाइक्स और 6 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने चश्मा लगाकर देखा Surya Grahan, बोले- 'सूरज बादल में छिप गया था...'

पीएम मोदी की सूर्य ग्रहण वाली तस्वीर पर बने ऐसे मीम्‍स- 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि देश के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह सूर्य ग्रहण देखा गया. केरल, तमिलनाडु, गुजरात जैसे तमाम राज्यों से ग्रहण की तस्वीरें आईं.