विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

7 साल के बच्चे का हैरान करने वाला दावा, कहा- 'पिछले जन्म में Gucci था, सेलिब्रिटीज के लिए करता था कपड़े डिजाइन'

मैक्स का एक पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज भी है. अपने इंस्टाग्राम पेज "@couture.to.the.max" के ज़रिए कई लोगों से ये जुड़ा हुआ रहता है. बीच-बीच में ये लोगों को ड्रेस मेकिंग के बारे में बताते रहता है.

7 साल के बच्चे का हैरान करने वाला दावा, कहा- 'पिछले जन्म में Gucci था, सेलिब्रिटीज के लिए करता था कपड़े डिजाइन'
नई दिल्ली:

Trending Fashion Designer Video: बचपन से ही हम अपने भविष्य को लेकर कुछ न कुछ सपना देखने लगते हैं. हम में से कई लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं, कोई इंजीनियर बनना चाहते हैं, कोई साइंटिस्ट बनना चाहते हैं, वहीं कुछ लोग फैशन के क्षेत्र में जाना चाहते हैं. समय के साथ-साथ सपनों में भी बदलाव आते रहते हैं. अभी हाल ही में 7 साल का एक ऐसा बच्चा है, जो फैशन के क्षेत्र में बहुत नाम कमा रहा है. यह बच्चा ड्रेस डिजाइनर है. इसके डिजाइन किए हुए कपड़े लोगों को काफी पसंद आते हैं. इस बच्चे ने दावा किया है कि ये पूर्वजन्म में गूची था.

यह बच्चा अमेरिका का रहने वाला है. इसका नाम मैक्स अलेक्जेंडर है. इसका मानना है कि पूर्वजन्म में ये Guccio Gucci था. इसका गुच्ची के साथ गहरा नाता है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये बच्चा 4 साल से ही कपड़े डिजाइन कर रहा है. अभी वर्तमान में 7 साल का हो चुका है. समय के साथ-साथ ये अपने काम में महारत भी हासिल कर चुका है. ये विलक्षण प्रतिभा का धनी है.

मैक्स की मां, शेर्री मैडिसन ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के बारे में कहा कि पहले मुझे इसकी टैलेंट की जानकारी नहीं थी. लॉकडाउन के समय अचानक एक दिन बताया कि इसे मॉडल (पुतला) चाहिए. हमने पूछा क्यों चाहिए, तो ये कहने लगा कि मुझे ड्रेस डिजाइनर बनना है. हमें हंसी आने लगी, मगर वो काम के प्रति सीरियस था. हमने एक डमी भी ला दी. फिर देखा कि मैक्स पुराने कतरन और टेप की मदद से ड्रेस तैयार करने लगा. हमारे लिए भी चौंकाने वाली बात थी. मैक्स उसी समय से  कपड़े डिजाइन करने लगा.

मैक्स का एक पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज भी है. अपने इंस्टाग्राम पेज "@couture.to.the.max" के ज़रिए कई लोगों से ये जुड़ा हुआ रहता है. बीच-बीच में ये लोगों को ड्रेस मेकिंग के बारे में बताते रहता है.

वीडियो में आपने देखा कि कैसे 7 साल का लड़का तरह-तरह के ड्रेस तैयार कर रहा है. इसके कौशल को देखते हुए इसके माता पिता ने इसको एक डमी लाकर दिया और उस समय उन्हें ड्रेस बनाने के लिए कुछ स्क्रैप यानी फलती पड़ी कतरने और लेसेस दिए गए थे. लड़का इनको अच्छी तरह से डिजाइन करने और इनसे एक शानदार ड्रेस बनाने में कामयाब रहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com