UP Police Constable Recruitment: हाल ही में उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती एग्जाम (UP Police Constable Exam) के दौरान बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी (Sunny Leone) चर्चाओं में आई थीं. इसके पीछे की वजह थी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एक एडमिट कार्ड में लिखा उनका नाम और तस्वीर. हालांकि, रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर में उम्मीदवार का ही नाम है. इस पूरे मामले में अभ्यर्थी का कहना है कि, जब शुरू में उसने अपना एडमिट कार्ड निकलवाया था तब उसकी फोटो ही थी, लेकिन पता नहीं कैसे बाद में ये बदल गया. इस बीच सोशल मीडिया पर यह एडमिट कार्ड जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर पब्लिक खूब मौज ले रही है. कुछ लोग सारा कसूर गोल्ड कंप्यूटर का बता रहे हैं. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.
फॉर्म सही भरा था, एडमिट कार्ड में बदल गया (Sunny Leone Viral Admit Card)
इन दिनों सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police constable exam) का एक एडमिट कार्ड छाया हुआ है, जिस पर सनी लियोनी का चेहरा और नाम है. इस मामले में परीक्षार्थी का महोबा जिले से जुड़े होने के चलते हड़कंप मच गया. वायरल हो रहा यह प्रवेश पत्र महोबा जनपद के रगौलिया बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार का पाया गया है. हाल ही में महज 39 सेकंड के एक वीडियो में उम्मीदवार से सवाल पूछा जा रहा है कि, कैसे सनी लियोनी बन गए आप? जिस पर उम्मीदवार बता रहा है कि, यूपी पुलिस का फॉर्म डाले थे गोल्डी कंप्यूटर (sunny leone up police bharti) से... जब हमको प्रिंट दिया गया उसमें मेरा प्रिंट सही था, नाम भी सही है धर्मेंद्र सिंह और पूरा आधार कार्ड नंबर सब सही है. बाद में जब एडमिट कार्ड आया, तो उसमें सनी लियोनी की फोटो आ गई, उसका नाम भी आ गया, पूरा बदल गया एडमिट कार्ड. रजिट्रेशन और मार्कशीट का नंबर सब सही है, पिन कोड सही है...बाकी पूरा बदल दिया गया.
यहां देखें पोस्ट
UP next level 😭
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) February 19, 2024
पत्रकार - कैसे सनी लियोनी बन गए आप?🤣 pic.twitter.com/z6lnTLKGJ5
'सारा कसूर गोल्डी कंप्यूटर का है'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'यूपी नेक्स्ट लेवल... पत्रकार- कैसे सनी लियोनी बन गए आप?' इस वीडियो को अब तक 6 लाख 39 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सारा मामला गोल्डी कंप्यूटर ने खराब किया है. दूसरे यूजर ने लिखा, यूपी पुलिस बच गई, गोल्डी कंप्यूटर को सारा श्रेय जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं