विज्ञापन

पार्टी में थार वाली एंट्री ने किया मामला खराब, चलती कार से धड़ाधड़ गिरे लड़के तो लोग बोले- हां भई आ गया स्वाद

वायरल हो रहे इस वीडियो में फेयरवेल पार्टी में स्वैग से एंट्री लेते लड़कों की इस टोली का हाल बेहाल होता नजर आ रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन देखने लायक है.

पार्टी में थार वाली एंट्री ने किया मामला खराब, चलती कार से धड़ाधड़ गिरे लड़के तो लोग बोले- हां भई आ गया स्वाद
पार्टी में धमाकेदार एंट्री के चक्कर में पड़ गए लेने के देने, लड़कों की टोली पर भारी पड़ी स्टंटबाजी

आजकल लोग शोशा-बाज़ी के चक्कर में कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. रील के इस जमाने में अब तो ये आम बात सी हो गई. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें कभी दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री दिल जीत लेती है, तो कभी पार्टी फंक्शन में लोगों का आना तहलका मचा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें लड़कों की टोली का दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों ने एक खतरनाक स्टंट की कोशिश की, जो उनके लिए बेहद महंगी साबित हुई. वीडियो में एक ब्लैक महिंद्रा थार SUV की छत पर बैठे तीन छात्र अचानक गिरते हुए दिखाई देते हैं. 

यहां देखें वीडियो

Just why?
byu/_SPECTREZ_ inCarsIndia

इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने युवाओं के बीच बढ़ते जोखिमपूर्ण व्यवहार पर गंभीर बहस छेड़ दी है. यह घटना एक व्यस्त सड़क पर घटी, जहां छात्रों की टोली थार की छत पर बैठकर अपने स्टंट के जरिए अपनी फेयरवेल पार्टी को खास बनाने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों छात्र काले सूट पहने हुए थे और थार की छत पर सवार थे, जो काफी स्टाइलिश लग रहा था. इस बीच जैसे ही थार की गति बढ़ी, अचानक ड्राइवर सीट पर बैठे शख्स ने वाहन बाएं तरफ मोड़ लिया और तीनों छात्र बैलेंस खोकर सड़क पर गिर पड़े.

युवाओं में खतरनाक स्टंट्स का बढ़ता चलन

वीडियो में थार अचानक रुकते हुए दिखाई देती है. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और छात्र सुरक्षित नजर आए. हालांकि, वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि पास खड़े लोग तुरंत किसी प्रकार की मदद के लिए आगे नहीं आए, जिससे इस स्टंट के खतरनाक पहलू पर सवाल उठने लगे हैं. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है, जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस खतरनाक स्टंट की आलोचना करते हुए कहा, "आजकल के युवाओं को इन खतरनाक हरकतों के परिणामों के बारे में अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह वीडियो यह दिखाता है कि 'लाइक्स' और 'व्यूज' के लिए हम अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं."

ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: