विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2022

पैरों पर गिरकर वोट मांगते नज़र आए छात्रनेता, लोग बोले- अभी ये हाल है तो आगे क्या होगा ?

वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्र संघ के नेताओं को अपने बैचमेट्स से वोट के लिए गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है. वे सचमुच लड़कियों के पैरों पर गिर पड़े.

पैरों पर गिरकर वोट मांगते नज़र आए छात्रनेता, लोग बोले- अभी ये हाल है तो आगे क्या होगा ?
पैरों पर गिरकर वोट मांगते नज़र आए छात्रनेता

राजस्थान (Rajasthan) के बारां में एक अजीबोगरीब घटना में छात्र संघ के नेता छात्रों के पैरों पर गिर पड़े और उनके पक्ष में वोट डालने की गुहार लगाई. ये अजीब नज़ारा देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इसकी कुछ तस्वीरें और एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. इस क्लिप को अनसीन इंडिया नाम के पेज ने ट्विटर पर शेयर किया, जो ऑनलाइन वायरल हो गया.

वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्र संघ के नेताओं को अपने बैचमेट्स से वोट के लिए गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है. वे सचमुच लड़कियों के पैरों पर गिर पड़े और यहां तक कि उनसे हाथ जोड़कर उनके पक्ष में वोट करने का अनुरोध भी किया.

देखें Video:

सभी छात्र नेता अन्य छात्रों को अपने-अपने दलों के पक्ष में वोट देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

बता दें कि राजस्थान में दो साल के अंतराल के बाद शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. मतों की गिनती शनिवार सुबह शुरू होगी और फिर दोपहर बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.

गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर फूलों से सजा Golden Temple

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com