
राजस्थान (Rajasthan) के बारां में एक अजीबोगरीब घटना में छात्र संघ के नेता छात्रों के पैरों पर गिर पड़े और उनके पक्ष में वोट डालने की गुहार लगाई. ये अजीब नज़ारा देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इसकी कुछ तस्वीरें और एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. इस क्लिप को अनसीन इंडिया नाम के पेज ने ट्विटर पर शेयर किया, जो ऑनलाइन वायरल हो गया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्र संघ के नेताओं को अपने बैचमेट्स से वोट के लिए गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है. वे सचमुच लड़कियों के पैरों पर गिर पड़े और यहां तक कि उनसे हाथ जोड़कर उनके पक्ष में वोट करने का अनुरोध भी किया.
देखें Video:
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने सड़क पर लेटकर पैर पकड़कर माँगे वोट. pic.twitter.com/rmvlgCFXgJ
— UnSeen India (@USIndia_) August 26, 2022
सभी छात्र नेता अन्य छात्रों को अपने-अपने दलों के पक्ष में वोट देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान में दो साल के अंतराल के बाद शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. मतों की गिनती शनिवार सुबह शुरू होगी और फिर दोपहर बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.
गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर फूलों से सजा Golden Temple
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं