अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) पिछले एक महीने से अंतरिक्ष में स्थित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं. 5 जून को दोनों स्पेस यात्रियों ने नासा के नए स्पेस क्राफ्ट बोइंग स्टारलाइनर से स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. स्टारलाइनर स्पेसशिप में आई खराबी की वजह से एक हफ्ते की अंतरिक्ष यात्रा एक महीने से ज्यादा तक खिंच गई है. यात्रा के दौरान स्पेसशिप के थ्रस्टर में आई खराबी और यान के अंदर हिलियम गैस के रिसाव के कारण यात्रा की अवधि आगे खिसक गई है और वापसी को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बीच घर वापसी को लेकर सुनीता विलियम्स का रिएक्शन सामने आया है.
अंतरिक्ष यान पर जताया भरोसा
नासा ने स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की वापसी को लेकर कोई तारीख निश्चित नहीं की है. हालांकि, बुधवार को नासा के एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई महीने के अंत पर नजर रखी जा रही है. इस बीच स्पेस स्टेशन से एक लाइव प्रेस कॉल के जरिए घर वापसी को लेकर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की प्रतिक्रिया सामने आई है. सुनीता ने कहा है कि वापसी को लेकर उनके दिल में अच्छी फीलिंग है और पूरा भरोसा है कि उन्हें घर वापस लाने में अंतरिक्ष यान में कोई समस्या नहीं आएगी. लाइव प्रेस कॉल के दौरान स्टारलाइनर की टीम और स्पेसशिप पर भरोसे को लेकर साथी यात्री विल्मोर से सवाल किया गया. सवाल का जवाब देते हुए विल्मोर ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं."
अपना टाइम एन्जॉय कर रही हैं सुनीता
सुनीता विलियम्स ने बताया कि आईएसएस पर वह अपना टाइम खूब एन्जॉय कर रही हैं. इस दौरान वह पेशाब को प्रोसेस कर पीने लायक पानी बनाने वाले मशीन का पंप चेंज करते हुए और माइक्रोग्रैविटी में जीन सिक्वेंसिंग जैसे साइंस एक्सपेरिमेंट कर खुश हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में सुनीता और विल्मोर ने स्पेसशिप में आई समस्याओं के बीच परीक्षण के आधार पर स्टारलाइनर को सुरक्षित आश्रय करार दिया है. इसके अलावा स्पेसशिप के अंदर चार लोगों के मौजूद होने पर यान के लाइफ सपोर्ट के परफॉर्मेंस को भी स्टडी किया है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं