विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

स्ट्रीट वेंडर ने भरे डिब्बे से पराठे पर उड़ेल दिया तेल, लोग बोले- साक्षात 'यमराज' आए हैं पराठा बनाने

वैसे जब मक्खन या घी से लबरेज कोई डिश बनती है, तो मुंह में पानी आ ही जाता है, लेकिन पराठे बनाने वाले का ये वायरल वीडियो देखकर यकीनन आपके मुंह में पानी तो नहीं आएगा, बल्कि पराठा खाने से ही तौबा करने का मन हो जाएगा.

स्ट्रीट वेंडर ने भरे डिब्बे से पराठे पर उड़ेल दिया तेल, लोग बोले- साक्षात 'यमराज' आए हैं पराठा बनाने
तेल से लबालब पराठा बनाता स्ट्रीट वेंडर.

पराठे खाने के शौकीन हैं तो ये जाहिर है कि आपको उसमें तेल, बटर या घी लगवाना भी पसंद होगा. अब सोचिए कि कोई आपको गर्मागर्म पराठा बनाकर देने को तैयार हो, लेकिन उस पर तेल या घी लगाने की जगह तेल का पीपा ही उड़ेल दे तो क्या आप ऐसा पराठा खा पाएंगे. वैसे जब मक्खन या घी से लबरेज कोई डिश बनती है, तो मुंह में पानी आ ही जाता है, लेकिन पराठे बनाने वाले का ये वायरल वीडियो देखकर यकीनन आपके मुंह में पानी तो नहीं आएगा, बल्कि पराठा खाने से ही तौबा करने का मन हो जाएगा.

तेल में डूबा पराठा

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे स्ट्रीट वेंडर के इस वीडियो में तवे पर डाला बढ़िया पराठा नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल जो नजारा दिखता है, उसे देखने के बाद किसी को भी ये पराठा खाने का मन नहीं करेगा. इस पराठे को बनाने वाले ने उस पर तेल लगाने की जगह, तेल से भरा पीपा उठाया और सीधे उसी से तेल उड़ेल दिया. इस तेल में पराठा सेकने की जगह तलता हुआ नजर आया. इसके बाद जो हुआ वो इससे भी ज्यादा बदतर था. ज्यादा तेल को पराठे से हटाने के लिए वेंडर ने तवा उठा कर डिब्बे में तेल उड़ेल दिया. इस प्रक्रिया में बहुत सारा तेल नीचे भी गिरा.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस तरह पराठे बनते देख यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'लगता है इसका बेटा कार्डियोलॉजिस्ट है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'भईया तेल देना उसमें थोड़ा पराठा भी डाल देना.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐसा लग रहा है जैसे साक्षात 'यमराज' पराठा बना रहे हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'भैया एक पराठे के साथ तेल मुफ्त दे रहे हैं.' जीएस फूड ट्रेवल के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुए वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, 'पहला कोर 'जन्नत' का अहसास करवाएगा और दूसरा वहां पहुंचा ही देगा.'
 

ये भी देखें- एयरपोर्ट पर फैन के घुटनों के बल झुकने पर शरमा गईं श्रद्धा कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Video Of Street Vendor Making Paratha, Street Food Video, स्ट्रीट फूड वीडियो, Paratha, Paratha Cooking, Food, Instagram, Oil, Street Vendor Douses Tons Of Oil In Paratha, Viral Video, Social Media, Street Vendor, स्ट्रीट वेंडर, पराठे, पराठा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com