
Kutto Ki Jail Kaisi Hoti Hai Viral Video: क्या किसी देश में आवारा कुत्तों के लिए जेल बनाई जा सकती है? इस सवाल का जवाब एक वायरल वीडियो (Shocking Dog Video) ने दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इराक (Viral Video Iraq) में शहर के बाहर ऐसी ही एक जेल (Stray Dogs in Iraq) बनाई गई है. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
क्या है वायरल वीडियो में? (Iraq Stray Dog Jail)
एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बड़े परिसर में कई कुत्तों को बंद दिखाया गया है. वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स का दावा है कि यह आवारा कुत्तों का जेल है, जिसे इराक में शहर से दूर बनाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों कुत्ते इस जगह पर कैद हैं और उनके पास ना तो सही भोजन है और ना ही कोई अन्य सुविधाएं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है.
ईराक में आवारा कुत्तों को पकड़ कर शहर के बाहर बनी जेल में डाला जाता है। pic.twitter.com/ioToMq08Uf
— Rohit Theorist (@RohitGarwa) March 28, 2025
सोशल मीडिया पर आक्रोश और बहस (Stray Dogs Shelter Controversy)
यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. कई यूजर्स इसे अमानवीय बताते हुए इराकी प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं. कुछ लोगों ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. वहीं, कुछ अन्य यूजर्स का कहना है कि अगर यह सच है तो यह कदम कुत्तों की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया हो सकता है. हालांकि, जानवरों के अधिकारों की बात करने वाले संगठनों और कार्यकर्ताओं ने इसे क्रूरता बताया है और इसका विरोध किया है.
क्या है सच्चाई? (Animal Rights Viral News)
हालांकि, अब तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय प्रशासन ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कुछ लोग इस वीडियो को भ्रामक बताते हुए कह रहे हैं कि यह किसी पशु आश्रय स्थल का वीडियो हो सकता है, जिसे गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. इराक में कथित 'आवारा कुत्तों की जेल' का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इसे लेकर बहस छिड़ गई है.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं