
महिला की उम्र 50 साल है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिला की उम्र 50 साल है लेकिन कोई इस पर यकीन नहीं करता
लोग उनके दोनों बेटों को ब्वॉयफ्रेंड समझ लेते हैं
हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज उनकी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा हैं
इतनी 'जवान' है ये महिला कि पुलिस ने ले लिया हिरासत में
Puspa Dewi एक सफल आंत्रप्रेन्योर हैं और वो HadiGenetics नाम से बिजनेस चलाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं. वो अकसर इंडोनेशिया के टीवी पर भी दिखाई देती हैं. बहरहाल, आप सोच रहे होंगे कि आखरि Puspa इस उम्र में इतनी जवान और खूबसूरत कैसे दिखती हैं? तो हम आपको बता दें कि वो अपनी स्किन का खास खयाल रखती हैं. रोजाना एक्सराइज करने के अलावा हेल्दी डाइट भी उनकी लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा है. यही नहीं उनका मिजाज हमेशा खुशनुमा रहता है.
Puspa Dewi के मुताबिक, लोग कहते हैं कि मेरी उम्र एक साल बढ़ती है तो मैं एक साल और छोटी दिखने लगती हूं. मुझे लगता है यह सही भी है क्योंकि अब मैं खुश रहती हूं. मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं और मैं उस बिजनेस को चला रही हूं जिससे मुझे प्यार है. मुझे लगता है कि अब मेरे अंदर की खुशी दिखने लगी है.
वो बताती हैं कि उन्हें एरोबिक्स, स्विमिंग, बैडमिंटन और जुम्बा से प्यार है और यही उनकी छरहरी काया की मुख्य वजह हैं.
पति और बच्चों के साथ Puspa Dewi
वो अकसर इंडोनेशिया के टीवी शोज़ मे भी दिखती हैं
VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं