विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2012

उप्र में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का होगा स्टिंग ऑपरेशन

उप्र में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का होगा स्टिंग ऑपरेशन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब भ्रष्ट और लापरवाह डॉक्टरों की खैर नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि वह सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों का स्टिंग ऑपरेशन करवाएंगे और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कारवाई होगी।

स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि विभिन्न सरकारी अस्पतालों से शिकायतें मिली हैं कि डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं जाते। ठीक ढंग से इलाज नहीं करते और अपना निजी नर्सिग होम चलाते हैं। इसी के मद्देनजर हमने स्टिंग ऑपरेशन करने का फैसला किया है।

हसन ने कहा कि डॉक्टरों का स्टिंग ऑपरेशन कर सरकारी अस्पतालों की हकीकत जानी जाएगी और जो डॉक्टर लापरवाही और भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए उनके खिलाफ न सिर्फ निलंबन की बल्कि विभागीय कारवाई भी की जाएगी।

हसन ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में गरीबों और आम लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा देना चाहती है। इलाज में लापरवाही और गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों स्टिंग ऑपरेशन, Sting Operation, Doctors