यह ख़बर 08 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उप्र में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का होगा स्टिंग ऑपरेशन

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश में अब भ्रष्ट और लापरवाह डॉक्टरों की खैर नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि वह सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों का स्टिंग ऑपरेशन करवाएंगे और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कारवाई होगी।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में अब भ्रष्ट और लापरवाह डॉक्टरों की खैर नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि वह सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों का स्टिंग ऑपरेशन करवाएंगे और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कारवाई होगी।

स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि विभिन्न सरकारी अस्पतालों से शिकायतें मिली हैं कि डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं जाते। ठीक ढंग से इलाज नहीं करते और अपना निजी नर्सिग होम चलाते हैं। इसी के मद्देनजर हमने स्टिंग ऑपरेशन करने का फैसला किया है।

हसन ने कहा कि डॉक्टरों का स्टिंग ऑपरेशन कर सरकारी अस्पतालों की हकीकत जानी जाएगी और जो डॉक्टर लापरवाही और भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए उनके खिलाफ न सिर्फ निलंबन की बल्कि विभागीय कारवाई भी की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हसन ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में गरीबों और आम लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा देना चाहती है। इलाज में लापरवाही और गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।