विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2018

OMG! हवा में फ्लाइट से अचानक निकलने लगा धुआं, लोग जैसे थे वैसे ही कूदे बाहर

America का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साउथ-वेस्ट एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. लोग जैसे थे वैसे ही बाहर निकल आए. लोग प्लेन विंग्स से कूदे.

OMG! हवा में फ्लाइट से अचानक निकलने लगा धुआं, लोग जैसे थे वैसे ही कूदे बाहर
America का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: America का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साउथ-वेस्ट एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. लोग जैसे थे वैसे ही बाहर निकल आए. लोग प्लेन विंग्स से कूदे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथवेस्ट एयरलाइन्स 3562 की टेक्सास के अल्बुकर्क में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. क्योंकि प्लेन के केबिन से धुआं निकलने लगा. इसकी वजह इलेक्ट्रिकल फायर बताई जा रही है. 

CHINA: कैमरे के सामने ऐसे इशारे करने लगी रिपोर्टर, जिसने भी देखा वो देखता रह गया

ये शॉकिंग फुटेज ट्विटर पर ब्रैंडन कौक्स ने अपलोड किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि लोग प्लेन से विंग्स से जरिए कूद रहे हैं. कोक्स के मुताबिक, यात्री तकरीबन 8 फीट की ऊचाई से कूदे थे. कोक्स ने NDTV को बताया- ''हमें ऐसे ही कूदना था, हमारे पास कोई चारा नहीं था, हमें कूदना ही था.''

शादी के दिन दुल्हन ने चोली और जीन्स पहन किया डांस, देखें VIRAL VIDEO

उन्होंने कहा- ''मैं लोगों को शांत कर रहा था. सभी लोग काफी डरे हुए थे. मैंने एक महिला को नीचे उतारने में मदद की. सभी को नीचे कूदकर भागना था. सभी के लिए ये डरावनी स्थिति थी. लेकिन भगवान का शुक्र है कि सभी बच गए.'' उन्होंने कहा- ''प्लेन के क्रू मेंबर्स ने हमारी मदद की और लोगों को शांत बनाए रखा.''

VIDEO: बिल्ली को निगलकर छिपकर बैठा था अजगर, महिला ने पकड़ा और...

देखें वीडियो-
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com