चोर-पुलिस की कहानियां तो आपने कई बार सुनी होगी. आपने ये भी सुना होगा कि पुलिस गुमशुदा व्यक्ति को ढूंढने के लिए ट्विटर पर मदद मांगती है. लेकिन इस बार पुलिस नई कशमकश में है. एक गाय ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है. गाय बार-बार पुलिस को चकमा देकर भाग रही है. दरहसल, साउथ फ्लोरिडा (South Florida) में एक गाय (Cow) खो गई. इस बात को सुनकर आपको भी लगेगा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. लेकिन पुलिस तो पुलिस है, पेमब्रोक पाइंस पुलिस डिपार्टमेंट (Pembroke Pines Police Department) पिछले एक हफ्ते से गाय की तलाश में जुटी है.
पेमब्रोक पाइंस पुलिस डिपार्टमेंट गाय के गुम होने से काफी चिंतित है. उन्होंने ट्विटर पर लोगों से गाय ढूंढने में मदद मांगी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए गाय का विवरण दिया. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मादा गाय, भूरे रंग की है और सफेद माथा है. दिखते ही गायब होने वाली, बाड़ कूदने में एक्सपर्ट और इसे तालाब में पड़े रहने में मजा आता है.''
For several months a loose cow has been seen wandering in the area of Sheridan & I-75. It has evaded capture by both our officers & assisting cow herders since January. If you know the owner of this cow, or if you know its whereabouts, contact the PPPD at 954-431-2200. pic.twitter.com/S4QrBYYeIa
— Pembroke Pines PD (@PPinesPD) March 11, 2020
साथ ही पुलिस डिपार्टमेंट ने लोगों के लिए निर्देश भी जारी किए हैं. ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ''गाय खतरनाक नहीं है. लेकिन इसे सड़क पर घूमना पसंद है. कृप्या गाड़ी चलाते समय सावधान रहें.'' गाय पर चलते हुए हिंसा करने और पुलिस को चकमा देकर बच निकलने का आरोप है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं