ट्विटर (Twitter) पर जानवरों के कई वीडियो पोस्ट किए जाते हैं और उनको खूब पसंद किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी (Viral Video) से वायरल हो रहा है, जिसमें बहुत सारे शेरों को सड़क पर चलते देखा गया. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS officer Susanta Nanda) ने शेयर किया है.
रॉयल फैमिली पर Fevicol ने किया मजेदार Tweet, बोले- 'कोहिनूर नहीं, फेविकोल ले जाते...'
9 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत सारे शेर सड़क पर एक साथ घूम रहे हैं. सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''असली कैटवॉक'' इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
कुत्ते के बच्चों को बचाने के लिए सांपों से भरे कुएं में उतर गया पुलिस अफसर, लोग बोले- ''आपने तो...''
देखें Video:
The original cat walk pic.twitter.com/tpOEYuezum
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 23, 2020
सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी समय बाद शेर का इतना खूबसूरत वीडियो देखा. कुछ ही घंटों में ये वीडियो वायरल हो गया. कई ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो पर सवाल भी खड़े कर दिए. कुछ लोगों ने कहा कि ग्राफिक्स के जरिए इस वीडियो को बनाया गया.
It's edited graphics..
— SHANTH (@prashant4302) January 23, 2020
सुशांत नंदा ने इस पर जवाब देते हुए बताया कि उनके पास 45 सेकंड का पूरा वीडियो भी है. कुछ ही देर बाद उन्होंने ये वीडियो शेयर किया. जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर एक कार चल रही है और उसके साथ कई शेर चल रहे हैं. कार के अंदर बैठा शख्स वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. देखा जा सकता है कि शेर कार के अंदर झांक रहा है और फिर बाकी शेरों के साथ चलने लगता है.
पत्नी की हत्या कर शव को नदी में ठिकाने लगा रहा था सपा नेता, तभी पलटी नाव और डूबकर हुई मौत
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 23, 2020
ट्विटर यूजर ने सुशांत से पूछा कि क्या ये वीडियो भारत का है. तो उन्होंने मना करते हुए बताया कि ये वीडियो साउथ अफ्रीका का है. ट्विटर पर लोगों ने कुछ इस तरह अपने रिएक्शन्स दिए हैं.
Wow what a sight envy the ones who could witness this catwalk .
— Savita (@saavy_m) January 23, 2020
Omg- have they formed a male club!Lol
— Kartick Kumar Misraa (@kartickmisraa) January 23, 2020
True ,Original cat walk of Pride !!
— Arul Varman (@AVarmanM2014) January 23, 2020
Majestic walk
— Rahul (@rahulb275) January 23, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं