विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2020

शेर के बच्चे को उठाकर लंगूर चढ़ गया पेड़ पर, हवा में उड़ा और फिर हुआ ऐसा... देखें Video

साउथ अफ्रीका (South Africa) के जंगल में लंगूर (Baboon) ने शेर के बच्चे (Lion Cub) को गोद में लिया और उसको लेकर पेड़ पर चढ़ गया. इस वीडियो को क्रूगर साइटिंग्स नाम के यूट्यूब पेज ने शेयर किया है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. 

शेर के बच्चे को उठाकर लंगूर चढ़ गया पेड़ पर, हवा में उड़ा और फिर हुआ ऐसा... देखें Video
शेर के बच्चे को उठाकर लंगूर चढ़ गया पेड़ पर.

फिल्म द लायन किंग (The Lion King) में बेबी सिम्बा (Baby Simba) का आपको वो सीन याद है? जब रफिकी (Rafiki) नाम का लंगूर सिम्बा को अपनी मां की गोद से उठाता है और एक पहाड़ की चोटी से जंगल के सभी जानवरों से शावक का परिचय कराता है. ठीक ऐसा ही सीन साउथ अफ्रीका (South Africa) के जंगल में देखा गया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लंगूर (Baboon) ने शेर के बच्चे (Lion Cub) को गोद में लिया और उसको लेकर पेड़ पर चढ़ गया. इस वीडियो को क्रूगर साइटिंग्स नाम के यूट्यूब पेज ने शेयर किया है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.

अचानक सड़क पर आए गए इतने सारे शेर, कार के पास पहुंचे और फिर... देखें Viral Video

ये क्लिप दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क की है. दुर्लभ दृश्य को कर्ट शुल्त्स ने 1 फरवरी, 2020 को रिकॉर्ड किया था. जब वह एक मीटिंग के लिए जा रहे थे. रिकॉर्डिंग में कर्ट शुल्त्स ने कहा, "मीटिंग से पहले मैंने फोटोग्राफी के लिए क्रूगर पार्क में जाने का फैसला किया. जो मेरा शौक और जुनून है.''

शेर ने किया भैंस पर Attack, बचाने के लिए आ गया भैंसों का झुंड और फिर हुआ ऐसा... देखें लड़ाई का पूरा Video

देखें VIDEO:

उन्होंने कहा, ''मैं कुकुजा के पास गाड़ी से S21 के पास चला गया. वहां मैंने एक लंगूर को देखा, जो पेड़ पर चढ़ रहा था और उसके हाथ में कुछ चीज थी. पेड़ पर आम लगे थे. मुझे लगा कि उसके हाथ में आम होंगे. लेकिन गौर से देखा तो उसके हाथ में शेर का बच्चा था.''

कुपोषण का शिकार हुआ जंगल का राजा शेर, गिन सकते हैं एक-एक हड्डी, देखें Viral Photos

साथ ही उन्होंने कहा, ''इस एरिया में शेर भी पाए जाते हैं. सुबह के वक्त शेर जंगल का दौरा करते हैं और लंगूर का झुंड पेड़ पर आराम करता है. हो सकता है कि लंगूर ने शावक को उठा लिया हो और सुबह खाने की खोज के लिए निकला हो.''

भूखे शेर को दूर से दिखा हिरण, जैसे ही लगाई दौड़ तो हुआ ऐसा, 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

फिर उन्होंने कहा, ''मैंने पहले सोचा था कि यह एक मादा लंगूर थी, लेकिन यह वास्तविक रूप से एक युवा मेल लंगूर था. उसने सड़क पार की और एक मारुला पेड़ पर चढ़ गया.'' वीडियो में लंगूर को पेड़ों पर कूदते हुए दिखाया गया है. वो शेर के बच्चे को कंसकर पकड़े हुए है. ये सीन द लायन किंग के उस सीन की याद दिलाता है जब लंगूर सिम्बा को पकड़कर हवा में उठाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com