विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2023

मार्केट में खुली 'सोनू सूद लकी लेडिज कॉर्नर' दुकान, तस्वीर देख सोनू सूद बोले- ये कब हुआ?

देखिए सोनू सूद के फैन को. सोनू के नाम से  इस अनोखे फैन ने 'Sonu Sood Lucky Ladies Corner' खोल डाला है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. हालांकि, सोनू सूद ने इस तस्वीर पर आपत्ति दर्ज नहीं की है. उन्होंने बस लिखा है- ये कब हुआ.

मार्केट में खुली 'सोनू सूद लकी लेडिज कॉर्नर' दुकान, तस्वीर देख सोनू सूद बोले- ये कब हुआ?

सोनू सूद अब हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उनकी दरियादिली को पूरी दुनिया ने देखी. कोरोना काल में जिस तरह से उन्होंने लोगों की मदद की थी, वो एक बहुत बड़ी बात हो चुकी है. देश की जनता उन्हें भूली नहीं है. अभी हाल ही में सोनू सूद के नाम से एक शख्स ने एक दुकान खोली. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तस्वीर देखने के बाद सोनू सूद ने कहा- ये कब हुआ? 

देखें तस्वीर

देखिए सोनू सूद के फैन को. सोनू के नाम से  इस अनोखे फैन ने 'Sonu Sood Lucky Ladies Corner' खोल डाला है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. हालांकि, सोनू सूद ने इस तस्वीर पर आपत्ति दर्ज नहीं की है. उन्होंने बस लिखा है- ये कब हुआ.

इस पोस्ट को @jagadishsayz नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं कई यूज़र्स ने इस पर फनी कमेंट्स भी किए हैं. 

एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपका जलवा है सर.

एक यूज़र ने लिखा है- फीता तो कटवा देते भाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनू सूद, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिंग स्टोरी, Sonu Sood, Viral Story, Trending Story, Ajab Gajab Story