New Delhi:
नोट के बदले वोट घोटाले पर विकीलीक्स खुलासे को लेकर लोकसभा में बुधवार को हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्ष के आरोपों का कड़ा प्रतिवाद किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा सदन में विकीलीक्स के खुलासे से कुछ दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के बीच हुई बातचीत और भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत डेविड मलफोर्ड द्वारा की गई टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे। इसी दौरान, सोनिया गांधी ने कड़े तेवरों के साथ प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा,वे :अमेरिका: आपकी सरकार के लिए भी ऐसी ही बातें कहते रहे हैं। हालांकि विपक्ष, विशेष रूप से भाजपा सदस्यों ने सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया को हल्का करने का प्रयास किया और एक प्रकार से उनका उपहास उड़ाते हुए कहा,अरे मैडम बोली... देखो मैडम बोली। गौरतलब है कि सोनिया गांधी संसद में बेहद नियमित रहती हैं लेकिन किसी भी चर्चा में उन्हें कभी भाग लेते कम ही देखा गया है।