चीन (China) के साथ सीमा पर तनाव को लेकर लद्दाख के रहने वाले रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता और शिक्षाविद और समाजसेवी सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की बात की है. बता दें, फिल्म 'थ्री इडियंट्स' में आमिर खान ने सोनम वांगचुक का ही किरदार निभाया था. उस फिल्म में आमिर खान को लोग प्यार से 'रैन्चो' बुलाते थे. सीमा विवाद पर अब सोनम ने जवाब दिया है, इस वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है. उन्होंने लोगों से चीन के बने सामान को बायकॉट करने को कहा है.
इस बार सेना बुलेट से और हम वॉलेट से देंगे जवाब: सोनम वांगचुक
सोमन वांगचुक ने कहा है कि अगर हम चीन का सामना खरीदना बंद कर दें, तो चीन की आर्थिक रीढ़ टूट जाएगी और वह घबराकर बातचीत के लिए सामने आएगा. उन्होंने कहा, 'जब सीमा पर तनाव होता है तो हम अपने घरों में ये सोच कर आराम से सो जाते हैं कि सीमा पर हमारे सेनिक जवाब दे रहे होंगे. लेकिन इस बार चीन पर दोतरफा हमला करने की जूरूरत है. हम हर साल 5 लाख करोड़ का सामान चीन से खरीदते हैं. इन्हीं पैसे का इस्तेमाल चीन अपने सैन्य सामान के लिए खर्च करता है.'
चीन क्यों कर रहा है ऐसी हरकत
चीन ऐसा सिर्फ भारत के साथ ही नहीं कर रहा है. वो अपने हर पड़ोसी देश को परेशान कर रहा है. वो वियतनाम, ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग जैसे देशों को भी परेशान कर रहा है. सोनम का कहना है कि वो किसी देश से दुश्मनी से ज्यादा अपने अंदर की समस्याओं को सुलझाने के लिए ऐसा कर रहा है. उन्होंने कहा, 'आज चीन को अपनी ही जनता से डर है. उनकी 140 करोड़ की आबादी, जो मजदूर की तरह बिना मानव अधिकारों के तानाशाह सरकार के लिए काम करते हैं और उसे धनी बनाते हैं. जब वो नाराज हो जाएं तो क्रांति आती है, जिससे चीन डरता है. कोरोनावायरस के चलते चीन में फ्रैक्ट्री, दुकानें बंद हैं और बेरोजगारी 20 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है. लोग नाराज है, तख्तापलट हो सकता है. इसलिए चीन लोगों को एकजुट करने के लिए भारत से दुश्मनी करना चाह रहा है. 1962 में भी चीन ने भारत से इसलिए जंग की थी.'
'बायकॉट Made In China मूवमेंट चलाया जाए..'
सोमन वांगचुक ने लोगों से चीन के बने सामानों को बायकॉट करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'चीन को सबसे बड़ा जो डर है, वही हो... चीन की अर्थव्यवस्था डगमगाए और उनकी जनता विरोध में आए और तख्तापलट हो. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो सोचिए क्या होगा, हमारी सेना जंग लड़ रही होगी और हम चीनी सामान को खरीदकर चीन को पैसा भेज रहे होंगे.'
'चीनी एप्स को भी करें अन-इंस्टॉल'
सोमन वांगचुक ने अपने फोन से चीनी एप्स को अन-इंस्टॉल कर दिया है. उन्होंने टिकटॉक, शेयर-इट जैसे एप्स को हटा दिया है और लोगों से भी ऐसा करने को कहा है. साथ ही चीनी मोबाइल को भी बायकॉट करने को कहा है.
'चीनी सामान का विरोध करने से होगा भारत को फायदा'
सोमन वांगचुक ने पीएम मोदी के स्पीच का भी जिक्र किया, जहां उन्होंने लोगों को विजन दिया था स्वावलंबन का. उन्होंने कहा, 'यह तब हो सकता है जब देशी चीजों का इस्तेमाल करें और इससे मजदूरों को रोजगार मिलेगा और देश की प्रगति होगी.'
देखें Video:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं