विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2012

पाकिस्तानी छात्रों में भी है दम, बनाई सोलर कार

पाकिस्तानी छात्रों में भी है दम, बनाई सोलर कार
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के छात्रों ने सोलर कार का निर्माण किया है। वे इस कार को व्यावसायिक स्तर पर ऊर्जा हितैषी और प्रदूषण मुक्त वाहन के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं।

समाचार पत्र 'न्यूज इंटरनेशनल' ने एक रपट में बताया कि खबर पख्तूनख्वा प्रांत के मनशेहरा में स्थित हजारा विश्वविद्यालय के छात्रों राजा इमरान, साबीन दिलावर, अदनान सुल्तान, सुंदस नवाज, वाजिद अली, जैनाब लियाकत और मोहम्मद ताहिर ने अपने प्रोफेसर महोम्मद सादिक की देखरेख में सौर ऊर्जा से चलने वाली इस कार का निर्माण किया।

कार तीन सोलर पैनलों की मदद से सौर ऊर्जा लेती है। यह कार सूर्य की रोशनी में एक घंटे में 45 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है। सादिक ने बताया कि वह और उनके साथी कार की रफ्तार एक घंटे में 80 किलोमीटर तक बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Solar Car, Built, University, Students, Pakistan, पाक विश्वविद्यालय, छात्र, सोलर कार, निर्माण