सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्डलाइफ वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. इस बार एक तेंदुए (Leopard) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. तेंदुए ने बड़ी समझदारी से नदी पार की और ये वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. उसने बच्चे को मुंह में दबाकर नदी पार की. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. ये वीडियो ट्रांस-हिमालय का है, 30 सेकंड का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुए तीन बच्चों के साथ नदी किनारे पर खड़ा है और पार करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन उसके लिए नदी पार करना काफी मुश्किल था, क्योंकि तेंदुए के साथ दो बच्चे थे. उसने एक बच्चे को मुंह में दबाया और नदी पार की. दूसरा बच्चा खुद ही नदी पार करने में कामयाब हो गया. नदी पार करने के बाद एक तेंदुए ने सीसीटीवी कैमरा देख लिया और उसकी तरफ घूरकर देखने लगा और फिर वहां से निकल गया.
प्रवीण कासवान ने लिखा, 'देखिए कैसे स्नो-लेपर्ड कैमरे के जाल में फंस गया. अपने परिवार के साथ कैमरे में कैद हुआ.' इस वीडियो को उन्होंने 31 मई को शेयर किया था, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
देखें Video:
#Life. It thrives everywhere. See this snow #leopard captured by camera trap in trans Himalayas raising the family. Such adaptation. @TheForester16 pic.twitter.com/vbq4Re11WJ
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 31, 2020
इस वीडियो के अब तक 13 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 214 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने इस वीडियो को सबसे खूबसूरत बताया है और ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
— Mirza saddam Beg (@MirzasaddamBeg7) May 31, 2020
So cute
— Richa Thapliyal (@RichaThapliyal3) May 31, 2020
Animals are so chill. And the 3rd baby is so aatmanirbhar! Khud hi nadi paar kar li. Such handsome creatures
— PS (@Pallavi_3) May 31, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं