नई दिल्ली:
सांप अगर भूखा और गुस्से में हो तो क्या कर सकता है इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. लेकिन हमारी सलाह यह है कि आपका दिल कमजोर है तो इसको बिलकुल न देखें. आस्ट्रेलिया में यह वीडियो सामने आया है जहां पर एक सांप ने किचन में इस्तेमाल होने वाले चिमटे को ही पूरी तरह से निगल गया लेकिन इस वजह से उसकी हालत मरने जैसे हो गई. हालांकि इस सांप के मुंह से चिमटा निकाल लिया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया गया है. लेकिन जिस समय सांप इस चिमटे को निगलने की कोशिश कर रहा था लोग काफी डरे हुए थे और तस्वीरें कैद करने वाले शख्स के हाथ भी कांप रहे थे. जो शख्स सांप के मुंह से चिमटा निकाल रहा था उसने बताया कि सांप के जबड़ों में चिमटा फंस गया था और उसे निकालने में काफी दिक्कत हो रही थी.
डर इस बात का था कि चिमटा निकलते ही कहीं सांप उल्टा डंस न ले. इस बीच लोग उसको सावधान रहने की हिदायत भी दे रहे थे. जिस शख्स ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है उसने भी हिदायत दी है कि 'संवेदनशील' इस वीडियो को न देखें. साथ यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है, सांप ने पहले भी कई बार चिमटे को निगलने की कोशिश की है.
डर इस बात का था कि चिमटा निकलते ही कहीं सांप उल्टा डंस न ले. इस बीच लोग उसको सावधान रहने की हिदायत भी दे रहे थे. जिस शख्स ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है उसने भी हिदायत दी है कि 'संवेदनशील' इस वीडियो को न देखें. साथ यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है, सांप ने पहले भी कई बार चिमटे को निगलने की कोशिश की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं