Dangerous Snake Attack: सांप अपनी मर्जी का मालिक है. कब कहां छिप जाए और कब कहां से निकलकर सामने आ जाए कह नहीं सकते. बारिश के मौसम में तो अक्सर सांप कहीं भी छिप जाते हैं, कभी यह घर में घुस आते हैं, तो कभी गाड़ियों में छिपकर फुंकारते भरते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में कई बार जाने-अनजाने हादसों का खतरा मंडराता रहता है. जरा सोचिए अगर आप टॉयलेट जा रहे हो और बैठने से पहले ही आपको वहां से कोई जहरीला सांप निकलते हुए दिख जाए तो क्या होगा?
यहां देखें पोस्ट
इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. चौंका देने वाली यह तस्वीर संयुक्त राज्य अमेरिका में अलबामा के यूफौला इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक ग्रे रैट स्नेक (Gray Rat Snake) को टॉयलेट के अंदर से बाहर निकलते हुए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि, एक शख्स जब टॉयलेट में घुसा, तो उसने पॉट के अंदर एक खतरनाक सांप को देखा, जिसके बाद परिवार ने फौरन यूफौला अलबामा विभाग पुलिस से मदद मांगी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने परिवार की मदद भी की.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस विभाग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर शौचालय के अंदर से निकले सांप की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, 'हम नहीं जानते कि हमारी शिफ्ट के दौरान हमें किस तरह की कॉल आ सकती है. हमें जो कॉल आई, वह जानकर हम हैरान रह गए. टॉयलेट में एक सांप की जानकारी मिली. डे शिफ्ट के लोगों ने उनकी मदद के लिए गए और सांप को बाहर निकाला. इसके बाद उस सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. वह सांप एक ग्रे रैट स्नेक था.'
इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर कर रहे हैं. अब तक इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. कई यूजर का कहना है कि, टॉयलेट का उपयोग करने से पहले वे हमेशा लाइट जलाएंगे. एक यूजर ने लिखा, 'मैं रात में लाइट ऑन करके टॉयलेट चेक करता हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं तुमसे वादा करता हूं कि मैं आज रात को बिना लाइट जलाए बाथरूम नहीं जाऊंगा.'
* ""Video: केरल में बीच सड़क स्ट्रांग मैसेज देते हुए दुल्हन ने करवाया अनोखा फोटोशूट
* 'पाकिस्तान की 'Pawri Girl' का एक और Video आया सामने, देखें नया कारनामा
* "हजार का खाना-लाखों की टिप, फिर वापस मांगा सूद समेत पूरा पैसा, जानें क्या है मामला
देखें वीडियो- मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं