विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2012

सांप ने ऑस्ट्रेलिया में उतरवाया विमान

सांप ने ऑस्ट्रेलिया में उतरवाया विमान
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में एक विमान में सांप देखे जाने के बाद उसे उतारा गया। पायलट ने कंट्रोल पैनल में सांप देखा था, जिसके बाद उसने ट्रैफिक कंट्रोलर्स को इसकी जानकारी दी और फिर विमान को उतारा गया।

समाचार पत्र 'द ऑस्ट्रेलियन' के अनुसार, पायलट ब्राडेन ब्लेनरहैसेट एयर फ्रंटियर एयरलाइन का मालवाहक विमान उड़ा रहे थे। विमान ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र के पेप्पीमेंट से उड़ान भर रहा था कि पायलट ने कंट्रोल पैनल में सांप देखा।

एयर फ्रंटियर के निदेशक जियोफ्रे हंट ने बताया कि पायलट ने कंट्रोल पैनल में सांप होने की सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को दी। पायलट को कंट्रोल टावर से संवाद करने में समस्या आ रही थी, क्योंकि सांप ने अपना सिर ट्रांसमिट बटन में डाल दिया था।

विमान में सांप होने की सूचना मिलने के बाद पायलट से विमान उतारने को कहा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Snake Forced Pilot, Plane Landed Due To Snake, Australia, सांप की वजह से उतरा प्लेन, सांप से डरा पायलट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com