विज्ञापन

घोंसले में घुसा सांप, तो बच्चों को बचाने के लिए चिड़िया ने सांप को चोंच से पकड़कर खींचा बाहर, फिर जो हुआ, देख नहीं पाएंगे

ये वीडियो कनाडा का है, जिसमें एक सांप, पेड़ में बने पक्षी के घोसले के अंदर घुसकर उसके बच्चों को खाने की कोशिश करता है.

घोंसले में घुसा सांप, तो बच्चों को बचाने के लिए चिड़िया ने सांप को चोंच से पकड़कर खींचा बाहर, फिर जो हुआ, देख नहीं पाएंगे
बच्चों को बचाने के लिए चिड़िया ने सांप को चोंच से पकड़कर खींचा बाहर

मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है और किसी भी मुसीबत का सामना कर सकती है. अपने बच्चों को खुश देखने के लिए और उनके जीवन को सुरक्षित करने करने के लिए मां बड़ी से बड़ी मुसीबतों का सामना हंसत-हंसते कर लेती है. फिर चाहे वो इंसान की मां, जानवर की मां हो या फिर किसी पक्षी की मां. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस बात की मिसाल पेश करता है कि एक मां अपने बच्चों के लिए बड़े-बड़े डर का सामना कर सकती है और अपनी जान भी दे सकते है. ये वीडियो कनाडा का है, जिसमें एक सांप, पेड़ में बने पक्षी के घोसले के अंदर घुसकर उसके बच्चों को खाने की कोशिश करता है. तभी उन बच्चों की मां यानी की चिड़िया आ जाती है और अपने बच्चों को बचाने के लिए सांप से भिड़ जाती है.

इंस्टाग्राम पर @natureismetal नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक पेड़ पर नॉर्दर्न फ्लिकर पक्षी का घोंसला बना हुआ है. उस घोंसले में एक बुल स्नेक (Bull Snake) घुसता हुआ नजर आ रहा है. तभी पक्षी आ जाता है और सांप को बाहर खींचता है. लेकिन नीचे गिरते ही सांप पक्षी को दबोच लेता है. देखकर लगता है कि इस तरह पक्षी ने अपने बच्चों की रक्षा कर ली होगी. पर इस पूरे वीडियो के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है.

देखें Video:

यूजर ने बताया कि ये वीडियो जून 2023 में कनाडा के एल्बर्टा में डायनासोर प्रोवेंशियल पार्क में शूट किया गया था. वीडियो शूट करने से काफी देर पहले ही सांप घोंसले में घुस चुका था और बच्चों या अंडों को खा गया था. पक्षी कुछ देर बाद आया और सांप को खींचकर नीचे गिरा देता है. लेकिन सांप उसे दबोच लेता है. देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद वो पक्षी की भी जान ले लेगा, लेकिन करीब 20 मिनट बाद वो पक्षी को छोड़ देता है.

वीडियो को अबतक 29 लाख व्यूज मिल चुके हैं. बहुत से लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- मां ने अपने बच्चों के लिए खुद की बलि चढ़ा दी. दूसरे ने लिखा- मां हमेशा अपने बच्चों की रक्षा करती है.
 

ये Video भी देखें:

Ulajh Star Cast Interview: 'उलझ' पर बातचीत के दौरान फ़िल्म जगत में असमानता पर बोले Gulshan Devaiah

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
घोंसले में घुसा सांप, तो बच्चों को बचाने के लिए चिड़िया ने सांप को चोंच से पकड़कर खींचा बाहर, फिर जो हुआ, देख नहीं पाएंगे
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com