
सांप ने अपना भोजन समझ कर एक टेनिस बॉल को निगल लिया था
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं
वीडियो में सांप का एक्स-रे और पेट से बॉल को निकालते दिखाया गया है
लोग रेंगने वाले जीवों के प्रति दयालु हों, इसलिए सोशल किया गया वीडियो
वन्य जीवों पर काम करने वाले एक संगठन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. करीब 75 सौ लोग शेयर कर चुके हैं और तीन हज़ार ले ज्यादा लोग अपने विचार दे चुके हैं. संगठन ने बताया कि उक्त मकान मालिक ने सांप को देखकर तुरंत उनसे संपर्क किया. सांप की सूचना पर टीम वहां गई और सांप को पकड़कर अपने साथ ले आई.
सांप विशेषज्ञों ने प्रयोगशाला में उसका एक्स-रे किया. एक्स-रे में पाया कि बल्ब जैसी दिखने वाली चीज दरअसल एक टेनिस बॉल है. विशेषज्ञों ने देखा कि गेंद सांप के पेट में ज्यादा अंदर तक नहीं गई है. उन्होंने सांप को इस बॉल को वापस उगलने में मदद की.
वीडियो में दिखाया गया है कि सांप के पेट से गेंद को बाहर निकालने के लिए विशेषज्ञों का करीब 20 मिनट तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. गेंद् को पेट से बाहर निकालने के बाद टीम ने सांप को अपनी निगरानी रखा और कुछ दवाएं दी. कुछ ही दिनों में सांप फिर से सामान्य तरीके से भोजन करने के लायक हो गया. सांप के स्वस्थ्य हो जाने पर टीम ने उसे वापस जंगल में छोड़ दिया. सोशल मीडिया की पोस्ट में वीडियो के साथ उस एक्सरे को भी दिखाया गया है जिसमें सांप के पेट में गेंद दिखाई दे रही है.
टीम ने उस वीडियो को भी लोगों के साथ साझा किया है जिसमें सांप के ठीक होने के बाद उसे अपना भोजन करते हुए और उसे जंगल में छोड़ते हुए दिखाया गया है. टीम का कहना है कि वीडियो शेयर करने के पीछे उनका मकसद लोगों के मन में जीवों के प्रति दया भाव का जगाना है, खासकर रेंगने वाले जीवों के प्रति. क्योंकि रेंगने वाले जीवों से लोग सबसे ज्यादा डरते हैं, जबकि ये जीव बहुत कोमल और खूबसूरत होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Australian Organisation, Creepy-crawlies, Townsville Snakehandler, X-rays, Snake Handler, Tennis Ball, भूखे सांप, ऑस्ट्रेलिया, टाउंसविले, टेनिस बॉल, एक्स-रे, सोशल मीडिया, वीडियो हुआ वायरल