विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2021

स्मृति ईरानी ने बताया, क्या होती है सफल आदमी की पहचान ? बोलीं- ‘चुपचाप करो काम, सफलता को बनने दो शोर…’

हाल ही में सस्मृति ईरानी ने अपने एक नए पोस्ट में सफलता के बारे में लोगों को एक अहम बात बताई है. अपने इस पोस्ट में स्मृति ईरानी ने किसी इवेंट के दौरान की अपनी एक तस्वीर शेयर की है. और इस तस्वीर के साथ एक प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा है.

स्मृति ईरानी ने बताया, क्या होती है सफल आदमी की पहचान ? बोलीं- ‘चुपचाप करो काम, सफलता को बनने दो शोर…’
स्मृति ईरानी ने बताया, क्या होती है सफल आदमी की पहचान ?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने खास वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लोग उनके पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. स्मृति ईरानी के ज्यादातर पोस्ट काफी प्रेरणादायक भी होते हैं. जो लोगों को प्रेरित करते हैं. हाल ही में सस्मृति ईरानी ने अपने एक नए पोस्ट में सफलता के बारे में लोगों को एक अहम बात बताई है. अपने इस पोस्ट में स्मृति ईरानी ने किसी इवेंट के दौरान की अपनी एक तस्वीर शेयर की है. और इस तस्वीर के साथ एक प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा है.

फोटो में फ्लोरल-प्रिंट वाली साड़ी पहने, स्मृति ईरानी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने जो प्रेरक लाइन लिखा है, वह सफलता से संबंधित है और बहुत उपयुक्त है. स्मृति ईरानी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जैसा कि बुद्धिमान व्यक्ति ने एक बार इंटरनेट पर कहा था, चुपचाप काम करो और सफलता को अपना शोर बनने दो."

स्मृति ईरानी का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पोस्ट को अबतक 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लिक किया है. पोस्ट पर उनके दोस्तों और फॉलोअर्स ने कमेंट्स भी किए हैं. मौनी रॉय ने लिखा, "लव यू," कई लोगों ने दिल और फायर के इमोटिकॉन्स भी शेयर किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com